➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हजार पार, देश में कोरोना के कुल 14378 मामले सामने, 1766 लोग कोरोना से अबतक ठीक हुए हैं, देश में 480 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
➡लखनऊ कमिश्नरेट में 5 डीसीपी के ट्रांसफर, सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी DCP उत्तरी से DCP पश्चिम, अरुण श्रीवास्तव DCP वेस्ट से DCP मुख्यालय, शालिनी DCP महिला अपराध से DCP उत्तरी, पूजा यादव DCP दक्षिणी से DCP महिला अपराध, रईस अख्तर DCP मुख्यालय से DCP दक्षिणी, पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने ट्रांसफर किए।
➡लखनऊ- कल जांच हुए 1062 सैंपल में 98 पॉजिटिव, उत्तर प्रदेश में कोरोना के 98 नए मामले, 3 कोरोना मरीज खैराबाद पीएचसी में भर्ती, राजधानी लखनऊ में कोरोना के 64 नए केस, लखनऊ में 64 लोग और कोरोना संक्रमित।
➡लखनऊ- मुजफ्फरनगर में आकाशीय बिजली से मौत मामला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान, पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की, तत्काल हरसंभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।
➡नोएडा में बहुत बड़ी राहत की खबर, पिछले 24 घंटे में कोई कोरोना का केस नहीं, 24 घंटे में 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, नोएडा में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 92, 1925 लोगों के सैंपल अभी तक लिए गए हैं, 595 लोग नोएडा में क्वारंटीन किए गए हैं।
➡फिरोजाबाद- कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, संख्या बढ़ने के बाद पुलिस,प्रशासन अलर्ट, शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस चेकिंग, आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही, हॉटस्पॉट एरिया में गए तो कार्रवाई होगी, लॉकडाउन तोड़ने पर केस दर्ज किया जाएगा।
➡लखीमपुर- हॉटस्पॉट क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, हॉटस्पॉट क्षेत्र के 24 मेडिकल स्टोर बंद किए गए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर आदेश, होम डिलीवरी माध्यम से दवा घर पहुंचाई जाएगी, पॉजिटिव केस आने के बाद धौरहरा बना हॉटस्पॉट।
➡बाराबंकी- कोरोना को लेकर फतेहपुर नगर पंचायत अलर्ट, अध्यक्ष निगहत मशकूर ने सैनिटाइजर बांटे हैं, अधिशासी अधिकारी आदित्य प्रकाश मौजूद रहे, पंचायत कर्मचारियों को एंटी बैक्टीरियल साबुन, सभी कर्मचारियों को कोरोना से जागरुक किया।
➡बलिया में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन, सारे नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, सब्जी मंडी की भीड़ से पुलिस-प्रशासन बेखबर, बांसडीह क्षेत्र के केवरा सब्जी मंडी का मामला।
➡बिजनौर- जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव, जमातियों के संपर्क में आये थे मरीज, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 19, नूरपुर, नजीबाबाद नए हॉटस्पॉट बने, डीएम रमाकांत पांडेय ने की पुष्टि, जिले में तेजी से बढ़ रहा है आंकड़ा।
➡बागपत में राशन में कोटेदार कटौती कर रहा, हर कार्ड पर 5 किलो की राशन कटौती की, उपभोक्ताओं ने वीडियो बनाकर वायरल किया, कमीशन ना देने पर राशन की कटौती कर ली, दोघट थाना क्षेत्र के रहतना गांव का मामला।
➡बाराबंकी- गैस सिलेंडर से भरा ट्रक नहर में पलटा, सड़क किनारे गड्ढे के चलते हुआ हादसा, ट्रक चालक ट्रक में फंसकर गंभीर घायल, ग्रामीणों की मदद से भेजा गया अस्पताल, जरखा शारदा सहायक नहर का मामला।
➡महराजगंज पुलिस की खौफनाक तस्वीर, थाने में 2 लोगों की बड़ी बेरहमी से पिटाई, सिपाही 2 युवकों को जमकर पीट रहा है, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, बृजमनगंज थाने का बताया जा रहा वीडियो।
➡वाराणसी- चेन्नई से वाराणसी पहुंचा गरुण ड्रोन, हॉटस्पॉट,बफर जोन में हुआ सैनिटाइजेशन, मदनपुरा क्षेत्र में ड्रोन से किया गया छिड़काव, वाराणसी में बनाए गए हैं 5 हॉटस्पॉट एरिया।
➡उन्नाव में कोरोना संक्रमित युवक का मामला, युवक दारोगा के साथ अस्पताल पहुंचा था, दारेगा इरफान ने जांच नहीं कराई,ड्यूटी कर रहे, सदर कोतवाली क्षेत्र में मिला था कोरोना मरीज।
➡एटा- भूसा लदे ट्रक में लगी अचानक आग, ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान, ट्रक ड्राइवर आग से झुलसा,अस्पताल में भर्ती, जलेसर क्षेत्र के रजुआ गांव की घटना।
➡झांसी- दारोगा पर सफाईकर्मियों ने किया हमला, सफाईकर्मियों ने दारोगा को जमकर पीटा, रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर जाम किया, दारोगा को क्षेत्र से हटाने की मांग कर रहे, झांसी के समथर थाना क्षेत्र का मामला।
➡भदोही- 3 सगे भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली, आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, 2 लोग झुलसे,अस्पताल में कराया गया भर्ती, गोपीगंज कोतवाली के चकमानधाता की घटना।
➡रायबरेली के लिए बड़ी राहत की खबर, 270 में 210 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, 57 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अभी आएगी, 2 संक्रमितों के संपर्क में आने पर जांच कराई, सदर कोतवाली के खालीसहाट का मामला।
➡हरदोई- सब्जी विक्रेता की सिपाही ने पिटाई की, मोबाइल चोरी के आरोप में पिटाई की, सिपाही पर 10 हजार मांगने का आरोप, सीओ ने कोतवाल को सौंपी केस की जांच, हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡रायबरेली- लॉकडाउन तोड़ने पर 90 लोगों पर केस दर्ज, 65 लोग अरेस्ट,1580 वाहनों के चालान हुए, पुलिस ने 255 वाहनों को सीज भी किया है।
➡अमेठी- मौसम ने ली करवट, बूंदाबांदी से अचानक बदला मौसम, गेहूं की फसल को लेकर किसान परेशान।