जगह जगह जाकर भूखों को खिला रहीं खना
नोएडा : एक तरफ पूरा हिंदुस्तान इस महामारी से जूझ रहा है वहीं पर लगातार 17 दिन से हेल्पिंग हैंड्स की ओर से रजनी कटारिया पुलिस प्रशासन के ड्यूटी पर तैनात अलग-अलग जगह पर सभी को खाना खिलाया जाता और जो महामारी से जूझ रहे झुग्गी झोपड़ी लेबर मजदूर के लोग भूखे अपने झुग्गियों के बाहर खाने का इंतजार करते उसी को देखते हुए जगह-जगह जाकर सभी का पेट भर्ती हैं और इस महामारी से निपटने के लिए सब को जागृत करती हैं अपने घरों में रहे सभी को टाइम से खाने पीने की व्यवस्था की जाएगी दूसरी तरफ प्रशासन के सभी अधिकारियों की तरफ से PCR और PVR मैं खाने-पीने व राशन की व्यवस्था की गई है और सभी जरूरत मंद लोगों के पास पहुंचाया जा रहा है !