नोएडा रजनी कटारिया लाक डाउन में किस तरह पहुंचा रहीं जरूरतमंदों को खाना

 कोरोना संकट की घड़ी में समाज सेवक बढ चढकर कर रहे जरूरतमंद लोगों की मदद



नोएडा : रजनी कटारिया लगातार इस लोक डाउन में पुलिस सफाई कर्मचारी रास्ते में मिले हुए मीडिया प्रभारी और गरीब लोग जो सुरभि हॉस्पिटल नाले पर झुग्गी झोपड़ी वाले सेक्टर 50 मजदूर लेबर इस महामारी से जूझ रहे गरीब लोग जिनके लिए रजनी कटारिया अपना योगदान पूरी तरह से देश के हित में निभाते हुए रोडों पर नजर आती हैं, उनका कहना यह है देश के प्रधानमंत्री के आदेशानुसार उस कार्य को करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिसकी हमने बचपन से इंतजार किया और गरीबों के लिए जीने का सौभाग्य मिला अपने लिए तो दुनिया जीती है किसी और के लिए भी सभी लोग जीना सीखें "रजनी कटारिया।