नोएडा में मिली कोरोना पॉजिटिव मुजफ्फरनगर की महिला

 नोएडा : में शुक्रवार को दो कोरोना के मरीज मिले हैं जिसमें से एक महिला मुज्जफरनगर की रहने महिला है, पीड़िता जेपी अस्पताल में पैनक्रियाज ट्यूमर का ऑपरेशन कराने के लिए 7 अप्रैल को भर्ती हुई थी. जबकि दूसरी नोएडा के सेक्टर-50 की 21 साल की युवती है चार दिन पहले खांसी-जुकाम के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य विभाग ने युवती का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था, 



नोएडा में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या 64 हो गई है. उधर, 85 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली और 21 संदिग्धों के नमूने जांच को भेजे है वहीं डॉक्टरों का तर्क है कि दूसरा मरीज मुज्जफरनगर का है, इसीलिए उसे यहां के रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा.



सीएमओ डॉ. एपी चतुर्वेदी ने बताया कि मुज्जफरनगर की रहने वाली 50 साल की महिला है जो 7 अप्रैल को सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल में पैनक्रियाज ट्यूमर का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुई थी. ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों ने पीड़िता की प्राइवेट लैब से जांच कराई थी. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिली ।



सीएमओ का कहना है कि महिला का ऑपरेशन हो चुका है. अस्पताल को सैनिटाइज कर पीड़िता को ऊपरी मंजिल खाली कराने के बाद वहीं पर आइसोलेट किया जा रहा है और ऑपरेशन थिएटर को भी सेनिटाइज किया गया है चूंकि महिला मुज्जफनगर की रहने वाली है, उसे जिले के रिकॉर्ड में शामिल नहीं किया जाएगा.



आपको बता दें कि शुक्रवार को नोएडा में 21 नए संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए वहीं अबतक कुल 1142 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जबकि 64 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिनका इलाज चल रहा है.


भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में COVID-19 के 6565 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 7447 कन्फर्म केस सामने आए हैं ।