नोएडा में लोगों को खना देने के नाम पर किया जा रहा उपहास 


नोएडा आज दिनांक 12/4/20 को सेक्टर 15 नोएडा की गुलमोहर मार्केट में खाना लेने के लिए कतार में खड़े लोगों को नहीं मिला खाना जो गाडी खाना वितरण करने आयी थी उसमें जो लोग खाना वितरण कर रहे थे वो दो चार लोगों को खाना दे कर भाग गये। कतार में खड़े हुए लोगों को आशा थी कि उन्हें खाना जरूर मिलेगा लेकिन खाना वितरण करने वाले लोग बिना खाना दिये ही भाग गये गरीबों को खाना देने के नाम पर उपहास किया जा रहा है लोग भूखे हैं लेकिन खाना देने की जिम्मेदारी लेने वाले नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है नोएडा प्राधिकरण के द्वारा भूखे को भोजन देने के लिए राशन देने के लिए जारी किये गये हैल्प लाईन नम्बर पर कोल करने वाले लोगों को भी नहीं मिल पा रहा है खाना लोग परेशान हैं लाॅक डाउन होने के बावजूद भी लोगों को पेट भरने के लिए मजबूर हो कर जो भी लोग खाना व राशन वितरण करने आते हैं उनके पीछे लाईनों में बिना दूरी बनाए ही खडे हो जाते हैं जबकि लोगों को भीड लगाने के लिए मना किया गया है लोगों के द्वारा बिना दूरी बनाए लम्बी लम्बी कतार लगा कर खड़े रहने के कारण कोरोना महामारी और बढ़ेगी कम नहीं हो सकती शासन प्रशासन व समाज सेवी संस्थाओं को भूखे लोगों को भोजन एवं अन्य खादय सामग्री वितरित करने के लिए लोगों की कतार नहीं लगानी चाहिए जहां के लोगों को भोजन व अन्य खादय सामग्री वितरित किया जाना अतिआवश्यक है उस क्षेत्र के किसी मोजिज व्यक्ति के साथ मिल लोगों के घर घर जाकर भोजन व अन्य खादय सामग्री वितरित करनी चाहिए जिससे अपनी भी सुरक्षा होगी और जिस परिवार को राहत सामग्री वितरित की जा रही है वो भी सुरक्षित रहेगा और लाॅक डाउन का पालन भी हो जायेगा। आज भी सेक्टर 16 नोएडा के झुग्गी झोपड़ी वासियों को भोजन नहीं मिला आज जो गाडी खाना वितरण करने आयी थी वह गाड़ी नोएडा प्राधिकरण की थी।
जिसकी जानकारी दी, ब्रह्मपाल सिंह प्रधान जे जे कालोनी सेक्टर 16 नोएडा ।