नोएडा : के थाना सैक्टर-58 क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब सैक्टर-55 में एक घर में भीषण आग लगी। तीन मंजिला इस मकान में तीनों मंजिलों पर आग लगने से वहा रहने वाली लड़किया भयभीत हो गयी। मिलीजानकारी के अनुसार इस घर में गर्ल्स पीजी चल रहा है। लड़कियों की हालत देखकर पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को कॉल करके सूचना दी है जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है।अभी उनके द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-55 के ई-ब्लॉक में एक घर में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। इस घर की तीनों मंजिल में गर्ल्स पीजी हाउस चलाया जा रहा है। आग लगने के कारणों की अभी जानकारी नहीं है। हालांकि, बताया गया है कि लिफ्ट में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। देर रात हुई इस भीषण घटना में घर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकल रही हैं। जिससे आस-पड़ोस के लोगों में भी दहशत का माहौल है। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल ने बताया कि स्थानीय पुलिस को भी मौके पर भेजा गया है। आग लगने के कारणों की भी जानकारी नहीं मिली है। कोई हताहत नहीं हुआ है।
नोएडा के सैक्टर-55 स्थित एक घर में लगी भीषण आग