नवीन मंडी स्थल व माइग्रेंट सेंटर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
बुलन्दशहर : उ0प्र0 शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण वैश्विक महामारी पर जनपद में अंकुश लगाए जाने के पुलिस एवं प्रशासन के प्रयासों को प्रभावी मार्गदर्शन देने के आशय से जनपद बुलन्दशहर के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारीगण आयुक्त मेरठ मण्डल श्रीमती अनीता सी. मेश्राम एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक रत्न, द्वारा रविवार को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण के साथ नवीन मंडी स्थल एवं माइग्रेंट सेंटर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।