बुलन्दशहर : आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ श्रीमती अनिता सी0 मेश्राम एवं आईजी मेरठ रेन्ज प्रवीण कुमार ने कोतवाली नगर के मोहल्ला रूकन सराय में कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने के बाद सील किये गये इलाके का स्थलीय निरीक्षण किया उन्होंने आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, गलियों में की गई बैरिकेटिंग, घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, पूरे इलाके को सेनेटाइजेशन किये जाने साफ-सफाई एवं लाउडस्पीकर से एनाउन्समेन्ट कर लोगों को जागरूक एवं अलर्ट किये जाने के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
मेरठ मंडलायुक्त व आई जी रेंज ने बुलन्दशहर में सील किये गए इलाके का किया स्थलीय निरीक्षण