महोबा पुलिस की लापरवाही से दबंगों के होंसले बुलंद

कार्रवाई करने के नाम पर महोबा पुलिस बसूलती है पैसे



महोबा : थाना अजनर पुरवा के खेतों में रहने वाले मदन कुशवाहा जो किसी काम से मार्केट गए हुए थे उसी बीच कुत्ते को लेकर पुरवा गांव के कुछ दबंग लोग उनके घर पहुंचते हैं और उनकी पत्नी व बेटी के साथ मारपीट करते हैं और घर में बंधे हुए बकरे को खोल कर अपने साथ ले जाते हैं जिसकी शिकायत थाना अजनर को दी गई जिसमें थाना अजनर कॉन्स्टेबल राजेश प्रजापति एप्लीकेशन लेते समय ₹500 पेट्रोल खर्च के रूप में लेते हैं उसके बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जाता है और मौके पर पहुंचने के बाद उचित कार्रवाई ना होने के बाद पीड़ित लोग अपनी आपबीती मीडिया को बताते हैं हमारे रिपोर्टर प्रशांत सोनी के पास ₹500 लेने का ऑडियो पहुंचते ही थाना अजनर कॉन्स्टेबल राजेश प्रजापति पैसों को घर वापस देने जाते हैं उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हो पाती 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई ना होने से पीड़ित हो रहा है परेशान, दबंग दे रहे हैं पीड़ित को जान से मारने की धमकी इसे पुलिस की लापरवाही कहें या मिलीभगत।