थाना प्रभारी ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है
बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के एक गांव में गत रात्रि एक घर में घुसकर पांच-छ लोगों ने हजारों रुपए की नकदी और एक युवती को अपने साथ लेकर फरार हो गए गांव खदाना निवासी अजयवीर पुत्र गोपाल सिंह पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि शनिवार की रात्रि में करीब दस बजे मेरे तीन ससुराल वाले समेत छह लोग जबरदस्ती घर में घुस आए और परिजनों को डरा-धमका कर कीमती सामान और हजारों रुपए की नकदी तथा एक युवती को साथ लेकर फरार हो गए मैंने पुलिस को तहरीर दे दी है उधर गुलावठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मेरे ससुराल वाले मुझे परेशान करते थे आये दिन रुपयों की मांग करते थे नहीं लाने पर मेरे साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते थे पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दे दी है थाना प्रभारी, ने बताया कि तहरीर मिल गई है जांच की जा रही है शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।