मामूली चोरी पर नाबालिग पर टूटा दबंगों का कहर

 दबंगों में नही रहा पुलिस का कोई खौफ नाबालिक किशोर को दनादन पीटते रहे बेरहम दबंग


बुलन्दशहर : चंद रुपये चोरी करने के आरोप में दबंगों ने नाबालिग लड़के को बेरहमी से इतना पीटा कि उसकी चमड़ी ही उधेड़ डाली दबंगों की पिटाई से लड़के के शरीर पर जगह-जगह नील के निशान पड़ गये है हिप्स भी जख्मी कर दिये गए है पुलिस ने मामला एनसीआर में दर्ज कर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर की बात कही है मामला छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद के नगला का है 13 वर्ष का किशोर प्रशान्त जिसके हिप्स और शरीर पर पड़े ये नील के निशान दबंगों की बर्बरता की कहानी खुद बयां कर रहे हैं दरअसल प्रशान्त खेत पर गेहूं काटने गया था आरोप है कि बीस रूपयें चोरी करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही दबंग सचिन, अमरदीप, दलवीर व चेतन, ने प्रशान्त को पकड़ एक पेड़ से बांधकर लाठी-डंडे और बेल्टों से इतनी बर्बरता पूर्वक पीटा कि उसे अधमरा कर डाला और फरार हो गए पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मामला एनसीआर में दर्ज किया है पुलिस अधिकारी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दबंगों के खिलाफ धाराएं बढ़ाकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं हालांकि पीड़ित किशोर को बुलन्दशहर से हायर मेडिकल सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया है ।


वर्जन


डिबाई सीओ विक्रम सिंह, ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ तहरीर मिली है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा तथा जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।