लॉक डाउन की आड़ में जमकर हो रहा लोगों का शोषण 

दो रुपये की दर वाला चावल बिक रहा बीस की दर से अफसर दे रहे गोलमोल जबाव



बुलन्दशहर : सिकंदराबाद के बाजारों में लोग राशन की सरकारी दुकानों का खाद्यान्न बाजारों की दुकानों पर ऊचें दामों में बिक्री करने का आरोप लगा रहे हैं औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले दैनिक मजदूरों का आरोप है कि सिकंदराबाद की पुरानी सब्जी मंडी के छत्ता स्थित कई सरकारी दुकानों पर मिलने पर खाद्यान्न ऊचें दामों पर दिया जा रहा है वहीं इस सम्बंध में सम्बन्धित विभाग अफसरों से सम्पर्क किया गया तो एक दो अधिकारियों को मौके पर भेजकर इतिश्री कर ली जिनके आने की आहट से ही कई दुकानदार दुकानों के शटर बन्द करके भाग निकले वहीं फूड सप्लाई इंस्पेक्टर एस.के. सक्सैना, से इस बाबत जब बात कि तो जबाव गोलमोल दिया गया, जब उनसे पूछा गया कि किसी किराना की दुकान से खाद्यान्न सप्लाई किया जा रहा है तो उन्होंने बात घुमाते हुए किसी सरकारी सस्ते की दुकान के बारे में बात शुरू करते हुए बातों का गोलमोल जबाव दिया इस पूरे मामले में देखा जाय तो कहीं न कहीं झोल नजर आ रहा है।