लखनऊ : राजधानी में कल तक राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त 72 पत्रकारों के लिए गए कोरोना के नमूने ।
लोभवन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया नमूना ।
आज रात तक 72 नमूनों के रिजल्ट आने की उम्मीद।
केजीएमयू की लैब भेजे गए हैं पत्रकारों के कोरोना नमूने ।
पत्रकारों के नमूने लेने का काम आज भी लोकभवन में हुआ ।
जिस तरह से कोरोना नामक महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है और नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है अब तो नया *कोरोनावायरस* भी आ गया है लक्षण पता ही नहीं चल पा रहे हैं जिस तरह से महाराष्ट्र में कई पत्रकारों का कोरोनावायरस पॉजिटिव आया है और लक्षण पता नहीं चल पा रहे थे जिसको आप साइलेंट कोरोना कह सकते हैं।
"इसको देखते हुए लखनऊ में फील्ड पर काम कर रहे पत्रकारों का भी सरकार को कोरोनावायरस टेस्ट करवाना चाहिए जिस तरह से लगातार पत्रकार फील्ड पर काम कर रहा है उसको देखते हुए कोरोना टेस्ट कराना बहुत जरूरी है फील्ड में काम कर रहे मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों की लिस्ट बनाकर कोरोनावायरस टेस्ट कराया जाना बहुत आवश्यक है।
और उन मीडिया संस्थानों को भी ध्यान देने की जरूरत है जिन मीडिया संस्थानों में पत्रकार काम कर रहा है और उन मीडिया संस्थानों को भी सरकार को पत्र के माध्यम से अपने पत्रकारों की लिस्ट देनी चाहिए जो फील्ड में काम कर रहे हैं उनको भी सरकार से आग्रह करना चाहिए कि इन लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाए।