"नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाया जा रहा है यह अभियान,
बुलन्दशहर : खुर्जा नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक आकर्ष दीक्षित के दिशा निर्देशन में खुर्जा ब्लाक की राष्ट्रीय युवा स्वयं सेविका कु.निक्की द्वारा महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस बनाने का अभियान चलाया खुर्जा ब्लॉक की स्वयं सेविका कुमारी निक्की द्वारा खुर्जा शहर के विभिन्न बैंकों व एटीएम के बाहर लोगों को खड़े होने के लिए गोला बनाकर लोगों को किया जागरूक जिससे कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, के आव्हान का पूर्ण रूप से पालन हो सके और सोशल डिस्टेंस बना रहे इसके लिए पूर्ण रूप से कुमारी निक्की ने यह जुम्मा स्वयं उठाया है स्वयं सेविका कुमारी निक्की से ने कहा कि हम शहर के सभी बैंक व एटीएम के बाहर भीड़ एकत्रित ना हो उसके लिए हमने गोला बनाकर के लोगों को जागरूक कर उनको सफेद गोले के बारे में समझाया किया कि आप जब भी बैंक आए तो उचित दूरी बनाए रखें।