शिकारपुर : नगर में घूम-घूम कर नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने नगर में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना वायरस सम्बन्धित जानकारी दी वही चेयरमैन ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा हॉट स्पॉट सेंटरों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए हॉट स्पॉट सेंटरों को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है वही शिकारपुर चेयरमैन फूलवती राना, ने एक हजार लोगों को खानें के पैकिंट, व 500 मास्क, 500 सेनेटाइजर, 500 डिटॉल साबुन, भी बाटें वहीं लोगों से अपील करी कि घर में ही रहे अनावश्यक कार्य से बाहर ना जायें आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकलें मास्क अवश्य लगायें इस मौके पर नरेन्द्र कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक, आदि मौजूद रहे ।
कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए हम सबकों घर में रहना हैं जरूरी "चेयरमैन फूलवती राना