वर एवं बधू पक्ष ने कहा शादी बाद में पहले हमारे लिये देश सर्वोपरि है,
बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की सगाई फरवरी में गई थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉक डाउन की वजह से शादी की तारीख हटानी पड़ी। हुआ यूं कि अहार क्षेत्र के एक गांव निवासी राज मिस्त्री की बेटी की सगाई 27 फरवरी को बुलन्दशहर क्षेत्र के एक गांव में गयी थी उसके पश्चात कोरोना वायरस के कारण पहले देश में जनता कर्फ्यू, फिर लॉक डाउन हुआ जो 14 अप्रैल को खत्म होने की संभावना थी इसलिए 15 अप्रैल दोनों पक्षों ने शादी की तारीख तय की थी लेकिन कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु एक बार फिर तीन मई कर दी गई है बुधवार को उस युवती की शादी की तारीख निरस्त करनी पड़ गई वर पक्ष और कन्या पक्ष के लोगों ने बताया कि जब पूरा देश कोरोना वायरस की रोकथाम में लगा है तो हम सहपरिवार घरों में दुबके रहेंगे शादी तो भविष्य में हो ही जाएगी हमारे लिए देश सर्वोपरि है।