ड्यूटीरत सभी पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि वितरित किया गया
बुलन्दशहर : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं जनपद में लाॅक डाउन नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के आशय से बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा थाना सलेमपुर, शिकारपुर, अहमदगढ़, नरौरा व डिबाई, क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विभिन्न चौराहों,तिराहों,पिकेट,पीआरवी,फैन्टम/थानों,चौकी पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को थर्मल स्कैनर से चैक किया गया तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, साबुन, ग्लब्स, मास्क, आदि सामान वितरित किया गया भ्रमण के दौरान विभिन्न बैंकों,किराना की दुकानों आदि के बाहर खडे़ व्यक्तियों को लाउड हेलर के माध्यम से लाॅक डाउन नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली डिबाई, क्षेत्रान्तर्गत त्रिवेणी दत्त ब्रहाचारी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज में बनाई गयी अस्थायी जेल का भी निरीक्षण किया गया सभी ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को इस वैश्विक महामारी में स्वयं को अधिक से अधिक सुरक्षित रखते हुए अपनी ड्यूटी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।