लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। उनके इस प्रयास में कुछ लोग पलीता लगाने में भी लगे हैं। सीएम लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की लगातार गुहार लगा रहे हैं ओर जिम्मेदार लोग बड़ी लापरवाही कर रहे हैं। रामनगरी अयोध्या के साथ अम्बेडकरनगर में क्वारंटाइन केंद्रों पर मांस तथा मदिरा की पार्टी का मामला सामने आया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच में भी क्वारंटाइन केंद्रों पर मांस तथा मदिरा की पार्टी की जा रही है। जबकि कोरोना संदिग्ध तथा इससे संक्रमितों को मांस से बहुत दूर रहने की लगातार हिदायत जारी की जा रही है। ऐसा ही मामला रामनगरी अयोध्या के साथ अम्बेडकरनगर में सामने आया है। इन दोनों जगह क्वारंटाइन केंद्र में मांस-मदिरा की पार्टी चल रही थी। इसकी शिकायत के बाद जांच में इस मामले की पुष्टि हुई है।
कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सीएम योगी एड़ी-चोटी का लगा रहे जोर