राजस्थान : जोधपुर, कोरोना महामारी के समय में जहाँ लोग भुखमरी से परेशान हैं, तो दुसरी तरफ वहीं कुछ लोग फरिश्ते बनकर पहुंचा रहे हैं खना, ऐसा ही एक ममला जोधपुर में देखने को मिला है जहाँ पर पिछले 11 दिनों से परेशान सैकड़ों लोगों को आसाराम बापू के भक्त खिला रहे हैं खाना, और जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल मैं भी मरीजों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। पत्रकारों ने इन लोगों से पुछा की ये आप किसके कहने पर कर रहे हैं। तो इन लोगों ने बताया कि ये समाजिक काम हम अपने पुज्य गुरु आसाराम बापूजी की प्रेरणा से करते हैं। और सभी देशवासियों से अपील करते हैं कि, लाॅकडाउन का सभी पालन करें, क्योंकि इस महामारी का बचाव ही उपचार है।
जोधपुर कोरोना महामारी के संकट में आसराम बापू के भक्त किस तरह बने फरिश्ता