प्रतापगढ़ : नगर पंचायत अंतू प्रतापगढ़ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता द्वारा प्रतिदिन जरुरतमंदो को पहुँचाया जा रहा है भोजन का पैकेट जिसके क्रम में आज अध्यक्ष ने नगर पंचायत अंतू की सीमा से बाहर गाँव भवानीपुर व भद्दी का पुरवा में जाकर लगभग पचास ऐसे परिवार जिनकी रोजी रोटी मजदूरी पर ही आधारित है और लॉकडाउन की वजह से मजदूरी भी बन्द है ऐसे परिवारों के बीच जाकर भोजन का पैकेट वितरित किया जानकारी लेने के दौरान अध्यक्ष ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसे स्थल का चिन्हांकन करवा रहे है जहाँ पर लॉकडाउन की वजह से दो वक़्त का भोजन भी नही नसीब हो रहा है और उनके द्वारा ऐसे स्थल का चयन करवाकर जिससे उनके भोजन का इंतजाम किया जा रहा ताकि कोई भी मजदूर एवं असहायों का परिवार भूखा न रह जाए।
जरुरत मन्द लोगों की संकट के समय मदद करना पुण्यकारी "अनिल कुमार गुप्ता