बुलन्दशहर : जहाँगीराबाद कोतवाली पुलिस ने नगर की गलियों में घूमने वाले लोगों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही करनी शुरू कर दी है पुलिस ने गलियों में घूमकर लॉक डाउन का उलंघ्घन कर रहे 12 लोगों के नामजद सहित तीन अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सजगता बरत रहा है कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा, ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों लोग बिना किसी आवश्यक कार्य के सड़कों पर टहलते हुए मिले पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघ्घन करने के आरोप में मौहल्ला लोधराजपूतान निवासी बाबू खान, परवेज, मुन्ना उर्फ उस्मान, सईम, मुनीश, कुँवर पाल, अमित, अर्जुन व ललित तथा मौहल्ला प्रभु दयाल निवासी संजय, सचिन व सुनील कुमार, के खिलाफ धारा 188, 269, 270, आपदा प्रबंधन की धारा 51 व महामारी अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
जहांगीराबाद में गलियों में घूमने वाले 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज