➡दिल्ली - देशभर में कोरोना के 24506 मरीज, अबतक 775 लोगों की कोरोना से मौत, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 2500 पार, दिल्ली में अभी तक 53 लोगों की मौत हुई, दरियागंज सब्जी मंडी में की जा रही स्क्रीनिंग.
➡दिल्ली - विश्व में कोरोना का कहर लगातार जारी विश्व में 2,826,655 लोगों को कोरोना, विश्व में 196,971 लोगों की कोरोना से मौत अमेरिका में 24 घंटे में 1,858 लोगों की मौत, अमेरिका में 52,092 लोगों की कोरोना से मौत, अमेरिका में 923,612 लोगों को कोरोना, स्पेन में 24 घंटे में 367 लोगों की मौत, स्पेन में 22,524 लोगों की कोरोना से मौत, स्पेन में 219,764 लोगों को कोरोना, इटली में 24 घंटे में 420 लोगों की मौत, इटली में 25,969 लोगों की कोरोना से मौत, इटली में 192,994 लोगों को कोरोना, फ्रांस में 24 घंटे में 389 लोगों की मौत, फ्रांस में 22,245 लोगों की कोरोना से मौत, फ्रांस में 159,828 लोगों को कोरोना.
➡दिल्ली - देशभर में सभी पंजीकृत दुकानें खोलने के आदेश, आवासीय परिसर में आने वाली दुकानों को राहत, आवासीय परिसर की दुकानों से प्रतिबंध हटा, इस संबंध में राज्य सरकारों को निर्देश जारी हुए, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को दिया आदेश, म्युनिसिपल कारपोरेशन के निर्देशों का पालन अनिवार्य, अभी शॉपिंग मॉल्स पर पाबंदी जारी रहेगी, अभी मॉल्स को खोला नहीं जा सकेगा, बाजार,आवासीय परिसर की दुकानें खुलेंगी.
➡दिल्ली - सीआरपीएफ के 9 जवान कोरोना से संक्रमित, 50 अन्य जवानों को क्वारेंटाइन किया गया है, सहायक नर्स के संपर्क में आए थे 9 जवान, कुपवाड़ा से नोएडा छुट्टी पर आया था जवान.
➡दिल्ली - कल भारत में कोरोना के 1752 मामले सामने, यह एक दिन का अभी तक सबसे बड़ा आंकड़ा, एक ही दिन में रिकॉर्ड 1752 मामले सामने आए.
➡जम्मू-कश्मीर - सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में पुलवामा के अवंतीपोरा में मुठभेड़ हुई, सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया.
➡लखनऊ - आज से रमजान का पवित्र महीना शुरू, आज रोजेदारों ने रखा रमजान का पहला रोजा, कोरोना के चलते लोगों ने घरों में पढ़ी नमाज, लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई, मस्जिदों से ऐलान के जरिये कराया पालन.
➡लखनऊ - यूपी में अबतक 1665 कोरोना मरीज हुए, यूपी में कोरोना से 25 लोगों की मौत, आगरा में सबसे ज्यादा 348 कोरोना मरीज, लखनऊ-190,गाजियाबाद में 52 कोरोना मरीज, नोएडा-112,मुरादाबाद-104 कोरोना मरीज, वाराणसी-26,शामली में 27 कोरोना मरीज, मेरठ-90,बुलंदशहर में 27 कोरोना मरीज, बस्ती-23,फिरोजाबाद में 75 कोरोना मरीज, रायबरेली-43,बिजनौर में 29 कोरोना मरीज, अमरोहा में कुल 23 कोरोना के मरीज हैं
,कानपुर में अब तक 144 कोरोना मरीज.
➡लखनऊ - लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, लखनऊ से कोरोना को लेकर बड़ी खबर, लखनऊ में कोरोना के 16 नए केस मिले, लखनऊ में कुल 190 लोगों को कोरोना, यूपी में अबतक 1663 लोगों को कोरोना.
➡लखनऊ - कलेक्ट्रेट में कोविड-19 को लेकर नोडल अधिकारी ने कार्यों की समीक्षा की, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया,, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी रहे मौजूद.
➡लखनऊ - 30 जून तक प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रम नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश, कोई भी सार्वजनिक,सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा, सीएम ने सभी डीएम को जारी किए आदेश.
➡मेरठ - मेरठ में 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव, 3 नये मरीजों में COVID-19 की पुष्टि, इमालियान,लखीपुरा,सरधना में नये मरीज इमालियान की गर्भवती महिला को कोरोना, जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 90, मेडिकल की कोरोना लैब में हुई पुष्टि.
➡बुलंदशहर - दारोगा बिजेंद्र पाल की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी दारोगा को किया अरेस्ट, बीबीनगर थाने में तैनात हैं दोनों दारोगा आरोपी दारोगा नरेंद्र गाजियाबाद से अरेस्ट, आरोपी सर्विलांस की मदद से हुआ गिरफ्तार, घटना के बाद से आरोपी हुआ था फरार, उपनिरीक्षक की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बुलंदशहर के बीबीनगर थाने की घटना.
➡मेरठ - कोरोना संक्रमित महिला ने बेटे को जन्म दिया, बिना कोरोना टेस्ट के परिजनों को सौंपा बच्चा, मेडिकल के डॉक्टरों पर CMO ने उठाये सवाल, बिना जांच परिजनों को बच्चा देना है गलत, 5 दिन बाद होगी बच्चे की जांच-मेडिकल प्रिंसिपल, रजबन के सब्जी विक्रेता की पत्नी हैं पॉजिटिव.
➡मेरठ - कोरोना महामारी में भी VVIP कल्चर हावी, संतोष अस्पताल के 13 लोग क्वॉरेंटाइन से रोके गए, अस्पताल के मालिकों के सत्ता में तगड़े रसूख, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने रोके संदिग्ध मरीज,
BJP नेता के संक्रमण के मामले में भी VVIP कल्चर, नेगटिव आये सिटी अध्यक्ष को हस्तिनापुर में क्वॉरेंटाइन, परिवार समेत हस्तिनापुर में पहला क्वॉरेंटाइन कराया, सैलानियों का दर्शनीय स्थल है हस्तिनापुर
जंगल,गंगा और पौराणिक स्थल देखने योग्य हैं, अभी तक कोरोना से अछूते हस्तिनापुर में क्वॉरेंटाइन, 4 दिन बाद भी रजबन के संदिग्धों की रिपोर्ट नहीं, VVIP कल्चर को लेकर आईबी ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट.
➡मेरठ - पंजीकृत दुकानें खुलने की एडवाइजरी का मामला, मेरठ जिले में रेडअलर्ट जोन में नहीं खुलेगी कोई दुकान- डीएम, DM ढींगरा ने केंद्रीय एडवाइजरी को किया स्पष्ट.
➡बस्ती - मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टरों पर आरोप, डॉ अभिषेक,डॉ आकाश पर लगे गंभीर आरोप, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से शराब पीकर मारपीट सोशल मीडिया में वायरल हुआ कारनामा, स्थानीय होटल में क्वारंटीन किए गए थे, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से शिकायत की गई.
➡बाराबंकी - बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, नगर पंचायत EO की बड़ी लापरवाही सामने, शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं की, टिकैतनगर में रानी मुन्नी देवी मंडी का मामला.
➡बाराबंकी - कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, आग की चपेट में आई 2 ट्रक प्लास्टिक, आग से लाखों का सामान जलकर खाक, नगर के पीरबटावन नाले के पास की घटना.
➡नोएडा - दिल्ली से भागे पॉज़िटिव मरीज़ को पुलिस ने दबोचा, बॉर्डर क्रॉस करना चाह रहा था पॉजिटिव मरीज, दिल्ली पुलिस ने नोएडा पुलिस को दी सूचना, सूचना के बाद पुलिस ने की थी नाकाबंदी, कार को रुकवाकर पॉजिटिव मरीज़ को झुंडपुरा बॉर्डर पर एडीसीपी, एसीपी ने मरीज को पकड़ा.
➡वाराणसी - वाराणसी में 7 कोरोना के नए केस मिले, सभी लोग दिल्ली के मदनपुरा से लौटे थे, मदनपुरा को हॉटस्पॉट बनाया गया है, जिले में एक और नया हॉटस्पॉट बनाया गया, मड़ौली को बनाया गया 7 वां हॉटस्पॉट.
➡आगरा - कोरोना पॉजिटिव के 13 नए केस मिले, जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 348, 294 एक्टिव केस, आगरा में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का बढ़ा खतरा, पुलिस फॉलोअर,मेडिकल कॉलेज लैब टेक्नीशियन, सब्जी विक्रेता,मेडिकल स्टोर व्यवसाई को कोरोना, अब तक हुए 4625 और 299 रैपिड किट टेस्ट, आगरा में 46 मरीज दूसरे जिलों और राज्यों के.
➡कानपुर - कानपुर में आज कुल 37 कोरोना मरीज आए, कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 144 पहुंची, अबतक 3 मरीजों की हुई कोरोना से मौत, कानपुर CMO अशोक शुक्ला ने की पुष्टि.
➡वाराणसी - वाराणसी में 3 दिनों तक बन्द रहेगा दवा मंडी, 3 दिनों तक सप्तसागर मंडी बंद रहेगी, 3 दिन मंडी में होगा सेनेटाइजेशन का कार्य, वाराणसी डीएम ने जारी किया आदेश.
➡बांदा - प्रेम प्रसंग में युवती ने जहरीला पदार्थ खाया, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, शादी के बाद भी सुसराल वाले नहीं बुला रहे घर, बांदा के बिसंडा इलाके का मामला.
➡बुलंदशहर - 11 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, जिला महिला अस्पताल के डॉक्टरों की रिपोर्ट, एक फार्मासिस्ट कोरोना से पीड़ित मिला था, इसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच कराई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुष्टि की.
➡संतकबीरनगर - संतकबीरनगर से कोरोना को लेकर बड़ी खबर, एक ही परिवार के 19 लोग कोरोना संक्रमित, संतकबीरनगर में कोरोना मरीजों की संख्या 21, देवबंद से लौटे युवक के संपर्क में रहे ये लोग, युवक समेत पूरे परिवार की जांच कराई गई, रिपोर्ट आने के बाद मगहर कस्बा सील किया, जिला प्रशासन ने मगहर को सील कर दिया, एक ही परिवार के 19 लोगों में कोरोना मिला, बखिरा के तिलाठी में भी एक युवक संक्रमित,
लखनऊ से गांव लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रशासन ने ग्राम तिलाठी को भी सील किया.
➡अलीगढ़ - नोएडा क्वारेंटाइन सेंटर से भागा युवक पॉजिटिव, नोएडा से भागकर अलीगढ़ पहुंचे युवक को कोरोना, नोएडा से आई टीम युवक को वापस लेकर गई, परिवार के अन्य 9 लोग भी क्वारेंटाइन किए गए,
पूरे गांव को किया गया सेनेटाइज,फोर्स तैनात, खैर क्षेत्र के मौर में कोरोना वायरस की दहशत.
➡फिरोजाबाद - रमजान का पवित्र महीना आज से शुरू, प्रशासन ने सामान आपूर्ति की तैयारी की, जरूरी सामान की डोर टू डोर आपूर्ति होगी, हॉटस्पॉट इलाकों के लिए 50 टीमें बनाई.
➡गाजियाबाद - नगर निगम ने 10 फीसदी हाउस टैक्स बढ़ाने का अपना पूर्व आदेश वापस लिया, इस वित्तीय वर्ष 2020 -21 में नहीं बढ़ेगा टैक्स, कोरोना से आई आर्थिक तंगी के चलते फैसला.
➡गाजियाबाद - रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ होम क्वारेंटाइन, अस्पताल के फार्मासिस्ट में कोरोना की पुष्टि, आर्यनगर में अस्पताल की ओपीडी भी बंद की.
➡गाजियाबाद - निजी लैब में कोरोना के 2 सैंपल लिए जाएंगे, एक सैंपल सरकारी जांच लैब में भेजना होगा, CMO ने मैक्स अस्पताल,2 लैब को दिया निर्देश.
➡कौशाम्बी - बीएसए कार्यालय में खिड़की तोड़कर चोरी, AC को बाहर निकाल कर भीतर घुसे चोर, डीएम-एसपी आवास के बीच BSA कार्यालय, हफ्तेभर में BSA दफ्तर में 2 बार चोरी हुई.
➡एटा - एटा में 5 लोगों की मौत से मचा हड़कंप, एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत, आसपास के लोग हत्या की आशंका जता रहे, 2 मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की लाश मिली, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला, कोतवाली नगर क्षेत्र के श्रृंगार नगर का मामला.
➡चंदौली - सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क के ही लोग नवीन सब्जी मंडी पहुंचे, लॉकडाउन का किसी तरह पालन नहीं हो पा रहा, चंदौली में लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं,