गरीबों की बस्ती में मजदूर बेसहारा लोगों को भैरों भक्त ने की खाघ सामग्री वितरण


बुलन्दशहर : नरौरा देश के अंदर फैली कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी को ध्यान में रखते हुए गरीबों को राहत सामग्री नरौरा काल भैरों मंदिर की तरफ से वितरण की गई 
मिली जानकारी के अनुसार देश के अंदर कौरोना वायरस की भयंकर बीमारी को ध्यान में रखते हुए 21 दिन लॉक डाउन चल रहा है जिसमें गरीब लोगों को मजदूरी नहीं मिल पा रही है अपने घर पर ही हैं ऐसे में गरीब लोगों को राहत देने के लिए मंदिर के संस्थापक लोग मदद को सामने आ रहे हैं जिसमें नरौरा काल भैरों मंदिर की तरफ से मंदिर के संस्थापक भीकम सिंह ने डिबाई तहसील के गांव दौलतपुर नरौरा कलकत्ती कर्म धर्म नरौरा की गरीब बस्तियों में उनके घर जाकर पांच किलो गेहूं का आटा दो किलो आलू आदि सामग्री वितरण की गई है इस मौके पर भीकम सिंह भीमसैन साहब सिंह यादव श्यामवीर सिंह अनुराग आदि लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया है।