अन्य शहरों से आए हुए लोगों को लेकर ग्रामीणों में बना हुआ है भय का माहौल
बुलन्दशहर : अगौता कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशभर में दहशत का माहौल है जिसको लेकर जनपद बुलन्दशहर के अकबरपुर रैना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से गांव में कैम्प लगाकर चैकअप अभियान चलाकर कोरोना से बचाव की पहल शुरू की अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है कई गांवों में लोगों के बाहर से आने की शिकायत मिली है जिसके लिए लोगों की संख्या कम होने पर स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा जा रहा है अन्यथा ज्यादा लोग होने पर गांवो में ही कैम्प लगाकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा मेडिकल जांच की जा रही है शुक्रवार को ग्राम सिही के प्राथमिक विद्यालय में लोगों की जांच की गई अगौता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि कैम्प में लगभग चालीस लोगों की जांच की गई है जिसमें लगभग सात-आठ लोग ऐसे है जिनमें हल्का बुखार जैसी शिकायत मिली है इनकी सामुदायिक केन्द्र पर आवश्यक जांच की जाएगी व उन पर निगरानी भी रखी जाएगी प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग वायरस कोरोना से बचाव के लिए हर आवश्यक कदम उठा रहा है आगे भी क्षेत्र के अलग-अलग गांवो में जाकर ऐसे ही कैम्प लगाकर मेडिकल जांच की जाएगी किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध मामला पाये जाने पर तुरन्त आवश्यक इलाज किया जाएगा ग्राम सिही के प्रधान सुभाष सिंह ने बताया कि बाहर से आये हुए लगभग सभी लोगों की जांच हो गई है इस माहमारी से बचने के लिए गावं को सैनिटाइज कर और भी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।