उन्नाव : एनसीसी के कैडेटों ने लॉक डाउन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मांगी प्रसाशन से मांगी परमिशन, 57 UP BN NCC उन्नाव के कैडेटों ने अजगैन के थाना प्रभारी को एप्लीकेशन देकर की मांग कहा कि हम लोगों को भी पुलिस कर्मचारियों के साथ लाक डाउन का पालन करवाने का अवसर मिले जिससे हम लोग भी देश की सेवा कर सकें जिससे हम सभी एनसीसी के लोग मिलकर लाक डाउन कोरोना वायरस महामारी से लोगों को बचने के लिए उनको लाक डाउन का पालन करने की सही सलाह दें कि आप सभी लोग लाक डाउन जब तक नहीं खत्म होता तब तक के लिए सभी लोग अपने परिवार के साथ ज्यादातर अपने घरों में ही रहें इधर-उधर ज्यादा न घूमे और एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोग मत बैठे और आदि किसी को खांसी बुखार जुकाम जैसी कोई समस्या है तो उसका नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर चेकअप कराएं और आप लोग ज्यादा से ज्यादा उससे दूरी बनाकर रखें जिससे करोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सके।
एनसीसी के कैडेटों ने मांगी परमिशन लोगों को जागरूक करने की