बुलंदशहर : डिबाई, ब्लॉक, कोरोना महामारी के संकट में बाबा राम रहीम के अनुयाई कर रहे मानव सेवा जरूरतमंद लोगों तक पहुँचा रहे खाद्य सामग्री,
Covid 19 महामारी के चलते हुए आज अति जरुरतमंद, 6 पात्र गरीब परिवारों को राशन वितरण का प्रोग्राम प्रसाशन की सलाह से किया गया। पुलिस चौकी बेलोन इंचार्ज ने सेवा कार्य की सहारना की और आगे पात्र लोगों की मदद करने को कहा, सामग्री :- 10 kg आटा, 500 gm दाल मरूर ,500 gm दाल मटर, 500 दाल मूग , मिर्च 100gm, धनिया 100 gm, गर्म मसाला 50gm, 1 नमक ,50gm जीरा , 1 kg तेल , 10 kg आलू , 1 kg बंद गोभी , 500gm प्याज 1 kg काशीफल , 500 gm बेगन आदि इस अवसर पर मौजूद रहे सहयोगी सेवादार, मनोज भाई, द्रुवेश इन्सां, महेन्द्र सिंह इन्सां, दिनेश कुमार इन्सां आदि।
डिबाई, बाबा राम रहीम के अनुयाईयों के सेवा कार्य की प्रसाशन ने की प्रसंशा