गौतमबुद्ध नगर : डेरा सच्चा सौदा दादरी की संगत द्वारा कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए उन लोगों के लिए प्रयत्न से घर में मास्क बनाने का काम लगातार किया जा रहा है जन मानव उत्थान समिति की जिलाध्यक्ष हेमलता शिशौदिया, ने सुनील गर्ग ब्लॉक दादरी की साथ संगत द्वारा लगातार सेवाओं को
जनसामान्य किसानों एवं मजदूरों तक पहुंचाया जा रहा है वो इस कड़ी में साथ संगत के सेवादारों द्वारा घर-घर जाकर सेनेटाइजर व मास्क और राशन लगातार वितरण किया जा रहा है यह जानकारी 15 मेम्बर बबलू इन्सा, ने दी उन्होंने बताया कि उनके सहयोगियों द्वारा घर-घर जाकर मास्क और सेनेटाइजर बांटे जा रहे हैं उन्होंने स्वयं समाज सेविका हेमलता शिशौदिया, एक्टिविटी इंचार्ज सैंट हुड कान्वेंट स्कूल की मांग पर उनको मास्क पहुंचाए जिन्हें जन मानव उत्थान समिति की जिलाध्यक्ष हेमलता शिशौदिया, ने स्वयं मजदूरों एवं किसानों एवं उनके परिवार के सदस्यों को मास्क वितरित किए और घर-घर जाकर यह भी देखा जा रहा है उसके परिवार में खाने के लिए क्या व्यवस्था बनी हुई है जिस प्रकार की भी कमी होती है तो उसे पूरा किया जाता है जन मानव उत्थान समिति हमेशा बेसहारा वह गरीबों के लिए अनेक प्रकार की सेवाएं देती रही है ।
डेरा श्रद्धालुओं द्वारा गरीब व किसानों को मास्क वितरित किए गए