डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जरूरतमंदों को किया राशन वितरित


बुलन्दशहर : डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए चार बेहद गरीब व जरूरतमंदों को एक-एक महा का राशन किया वितरित ब्लांक भंगीदास संजय सिंह इंन्सा, ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए बुलन्दशहर कि साध-संगत गरीबों और जरूरतमंदों का साथ देने के लिए हर समय तैयार है ।