दीवाली से कम नही रही मोदी पहल


बुलन्दशहर : कोरोना वायरस  वचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, के आवाहन पर पूरे भारत वर्ष में एक बार फिर चमका दिया दीयो और धमाको में देश इस समय भी बुराई पर अच्छाई की जीत का परचम लहराया है देश की 130 करोड़ जनता ने रामबाण सावित होगी मोदी, की पहल इसी के साथ एकता के प्रतीक में हिन्दू परिवारों के साथ मुस्लिम परिवारों ने भी जमकर दीए जलायें हैं ईश्वर अल्लाह से प्रार्थना की गई तो वही एक दूसरे के अन्दर एक होने की भावना को भी जागृत किया गया है यहाँ तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, को भारत की जनता के साथ-साथ विदेशो में भी याद किया जा रहा है साथ ही विदेशो से मैसेज वीडियो भी आ रहे है और बताया जा रहा है कि हिन्दुस्तान के निवासी बहुत खुशकिस्मत है जिनको मोदी, जैसे प्रधानमंत्री मिले है जिनके कारण देश मे दो बार दीवाली मनाने का अवसर और एकता का प्रतीक संघर्ष से लड़ने का जुनून के साथ बुराई पर अच्छाई का रामबाण चलाया गया है प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि के चलते ड्रोन कैमरे की निगरानी भी बरकरार रही ।