डीबाई धर्मगुरुओं व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई

सीओ ने की जनता से अपील अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें लोग



बुलन्दशहर : डिबाई तहसील परिसर में क्षेत्र के धर्मगुरुओं सभासद ग्राम प्रधानों के साथ उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपजिलाधिकारी संजय कुमार, ने 21 दिन के लॉक डाउन का पालन करने की ग्रामीण से अपील की है जिसके दौरान गांव में मिलने वाले राशन को पूरा वितरण करने के खाद्य पूर्ति निरीक्षक डिबाई को सख्त निर्देश दिए हैं मिली जानकारी के अनुसार डिबाई तहसील के परिसर में लॉक डाउन का पालन करते हुए बैठक में कुछ चुनिंदा धर्मगुरु सभासद ग्राम प्रधान संभ्रांत लोगों को बुलाया गया था जो दूरी बनाकर बैठे हुए थे बैठक में डिबाई के उपजिलाधिकारी संजय कुमार, ने गांव में राशन की दुकानों पर भीड़ एकत्र न होने दें दूरी बनाकर शान्ति पूर्वक राशन प्राप्त करें कोरोना वायरस की भयंकर बीमारी को ध्यान में रखते हुए घर पर ही रहे और ग्रामीणों को घर पर रहने की  सख्त हिदायत दें उन्होंने बैठक में आयी  कुछ सभासदों द्वारा राशन विक्रेताओं की शिकायत को ध्यान में रखते हुए खाद्य पूर्ति निरीक्षक को सख्त निर्देश देते हुए कहा है ग्रामीणों को पूरा राशन वितरण कराये कार्रवाई करने की चेतावनी दी है 
शांतिपूर्वक दूरी बनाकर राशन प्राप्त करें कोई भूखा नहीं रहेगा  सभी पात्र गरीब लोगों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा जिन लोगों के राशन कार्ड भी नहीं है गरीब लोग हैं किसी सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे लोगों को राशन देने की व्यवस्था की जाएगी पुलिस क्षेत्राधिकारी, ने कहां है कि गांव में सभी लोगों को समझाएं कि व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट बिल्कुल ना करें भड़काऊ मैसेज पोस्ट को नहीं डालें ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी उन्होंने कहा राशन विक्रेताओं की दुकान पर जाकर भीड़ एकत्र ना करें दूरी बना कर राशन प्राप्त करें उन्होंने कहा 21 दिन के लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें घर पर ही रहे इस समय धारा 144 लागू है जिसका उल्लंघन किया तो धारा 188 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने ग्रामीण जनता से घर पर रहकर ही शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है
बैठे धर्मगुरुओं ग्राम प्रधान सभासद नगर पंचायत अध्यक्ष लोगों को समस्याएं रखीं जिनका निस्तारण करने का उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने पूर्ण आश्वासन दिया है इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अफजाल छतारी धर्मगुरु चन्द्र प्रकाश शर्मा ग्राम प्रधान वीरपाल सिंह डिबाई  के सभासद आदि संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।