दाऊपुर, इंसानियत अभी भी लोगों में किस तरह जिन्दा है


अलीगढ़ : बरौली क्षेत्र के गांव दाऊपुर में सड़क पर धूम रही गाय की बछीया जिसको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बछीया को काफी चोट लगी और एक पैर कट गया जिससे वह रोड़ पर गिर पडी तड़प रही थी, गांव दाऊपुर के सुरेश चौधरी, व राजू पहलवान, दोनों व्यक्ति किसी काम से अपने खेत पर जा रहे थे उन्होंने देखा कि गाय सड़क किनारे पडी तड़प रही है, सुरेश, व राजू, से बछीया की गम्भीर हालत को देख रहा नहीं गया, और सलाह मिलाकर बछीया को अपने घर ले आये और इलाज कर रहे हैं। आज लगभग 6/7 दिन हो गये हैं, गाय काफी ठीक हो चुकी है, लोगों ने चर्चा कि सुरेश, राजू पहलवान, बछीया कि सेवा कर रहे हैं, और ये दोनों अच्छे समाज सेवक हैं, हर किसी की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं।