दबंगों के तानाशाही फरमान ने ली "नाबालिक युवक की जान

 नाबालिक पर लाठी, डंडों से बौछार गम्भीर चोटों की वजह से नाबालिक ने तोड़ा दम


बुलन्दशहर : छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद मे दबंगों द्वारा 13 वर्षीय नाबालिक पर चोरी का आरोप लगाते हुए की गयी थी बडी बेहरमी से लाडी,डंडे व बेल्टों से पिटाई गांव के ही एक नलकूप की कोठरी मे बन्द कर की गई पिटाई पीड़ित के परिजनों ने दी थी थाना प्रभारी को लिखित तहरीर छतारी थाना प्रभारी द्वारा इस घटना को पीड़ित की मां पर फैसलानामा का दबाव बनाया गया था आपको बता दें कि पीड़ित की मां नेत्रहीन हैं छतारी पुलिस ने दबंग आरोपियो से सांठ गांठ कर के  पीड़ित पक्ष की केवल एनसीआर ही दर्ज की गई थी पीड़ित की मा पर जबरदस्ती फैसलेनामा का बनाया गया दबाव पीड़ित नाबालिक बच्चे की हुई आज मौत जो एक दुखद घटना है थाना छतारी प्रभारी ने सूचना के बाद भी आरोपियों के खिलाफ नहीं की कोई कठोर कार्रवाई ।