5kg की जगह 4kg दे रहा राशन
बुलन्दशहर : थाना रामघाट क्षेत्र के गांव बागी नगला में राशन डीलर की ग्रामीणों ने शिकायत 112 नम्बर पीआरबी पर दर्ज कराई गई सूचना पर पहुँची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट 5kg राशन मिलता है जबकि हमारा राशन डीलर प्रति यूनिट 4kg दे रहा ग्रामीणों के हंगामे के बाद 112 नम्बर पुलिस राशन डीलर को थाना ले आई उसके बाद रामघाट की दयावान थाना पुलिस ने राशन डीलर पर मेहरबान होकर वा इज्जत छोड़ दिया।