बुलन्दशहर, सेवानिवृत्त एचसीपी के सम्मान में किया गया विदाई समारोह का आयोजन


बुलन्दशहर : से एक पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुआ जिसके सम्मान में पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव, एवं क्षेत्राधिकारी, यातायात वंदना शर्मा द्वारा अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले एचसीपी ब्रहम सिंह को पूरे सम्मान के साथ शाॅल स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र  देकर भावभीनी विदाई दी गयी इस अवसर पर एसएसपी द्वारा सेवानिवृत्त एचसीपी को सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सहित विदाई समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले एचसीपी ब्रहम सिंह, को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई ।