आखिर क्यों दरोगा ने दरोगा पर ही बरसा दी गोलियां
बुलन्दशहर : में किसी बात को लेकर दरोगा नरेन्द्र पाल, ने दरोगा बिजेन्द्र सिंह, पर बरसाईं गोलियां दरोगा बिजेन्द्र सिंह, की हालत गम्भीर बताई जा रही है दोनों ही दरोगा में किसी बात को लेकर आपस में इतना तूल पकड़ गया कि दरोगा नरेन्द्र पाल, ने पिस्टल से दरोगा बिजेन्द्र सिंह, पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी घटना की जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी स्याना मनीष कुमार यादव, को मिली तो भारी पुलिस बल के साथ थाने पहुंचे घायल अवस्था में दरोगा को जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया दरोगा बिजेन्द्र सिंह, की हालत नाजुक बताई जा रही है आरोपी दरोगा नरेन्द्र पाल, मौके से फरार मामला बुलन्दशहर थाना बीवी नगर का बताया जा रहा है खबर लिखे जाने तक दरोगा कि हालात गम्भीर हैं