बुलन्दशहर से बड़ी खबर


शिकारपुर : प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत प्रेमी का गोली लगा मिला शव, गोली लगने से प्रेमी की मौके पर ही दर्दनाक मौत सीने में गोली लगा युवक का शव मिला, गाँव के चौकीदार ने दी पुलिस को सूचना मृतक युवक की हुई पहचान रॉबिन नाम बताया जा रहा है मृतक युवक पड़ोस के गांव मुरली नगला का रहने वाला बताया जा रहा मृतक युवक रोबिन भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पुलिस के मुताबिक युवक अपनी प्रेमिका के पास गया था मिलने, वहीं खुद गोली मारकर की युवक ने आत्महत्या बीते 36 घंटे में बुलन्दशहर में चौथी मौत बुलन्दशहर में मौतों का नहीं रुक रहा सिलसिला बुलन्दशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव हिनोट की वारदात ।