बुलन्दशहर, रमजानो को लेकर एसडीएम व सीओ ने की मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक


बुलन्दशहर : जहांगीराबाद मुस्लिमो का पवित्र माह रमजान शुरू होने जा रहा हैं जिसको लेकर प्रशासन काफी सतर्क हैं उपजिलाधिकारी पदम् सिंह, व पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल चौबे, ने मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ बैठक की एसडीएम ने कहा कि रमजान माह में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने घरों में नमाज व तराबीह पढ़ें कोरोना वायरस आज काफी हद तक अपने पैर पसार चुका हैं जिसको लेकर हमें विशेष सावधानियां बरतनी हैं सीओ ने सभी से सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील की हैं लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही का होना भी तय हैं शहर इमाम डॉ.कलीमुर्रेहमान बुखारी, ने बैठक में फल आपूर्ति का समय बदलने की मांग करते हुए कहा कि मुस्लिम इलाको में शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच फलो की आपूर्ति करवाई जाए जिस पर दोनों अधिकारियों ने अपनी सहमति जताई वहीं कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार शर्मा, ने सभी से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की हैं इस दौरान मुन्ना अताउर्रहमान ,हाजी खालिद सिद्दीकी ,आरिफ प्रधान ,फिरदोश सांखनी , हाजी नस्सू जलीलपुर,बाबू अंसारी ,रहीस सैफी आदि लोग मौजूद रहे ।