बुलन्दशहर : सिकन्द्राबाद लाॅक डाउन के दौरान नशीले पदार्थ बेचने वालों की खूब चांदी हो रही है लाॅक डाउन के दौरा पान मसाला, बीडी, सिगरेट, के दामों ने आसमान छू लिया है जब कि कोर्ट द्वारा सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के प्रदेश में पान मसाला पर प्रतिबधिंत किया गया है नगर में पान मसाला ब्लैक में जगकर बेचा जा रहा है 5 रूपये में तंबाकू पाउच के साथ मिलने वाला पान मसाल 10 रूपए में बिक रहा है जबकि 10 रूपए में बिकने वाला बीडी का बंडल 12 से 14 रूपए में बाजार में मिल रहा है 5 रूपए वाली सिगरेट 10 से 12 रूपए में बेची जा रही है फुटकर विक्रेतों ने बताया कि होलसेल में अधिक दामों में समान मिलने के कारण दाम को बढाया गया है जनपद में नशीले पदार्थो के थोक विक्रेताओं की लाॅक डाउन के दौरान मुनाफा खोरी के चलते चांदी हो रही है नियमों का का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही कोतवाल !
बुलन्दशहर, प्रतिबंध के बाद भी सिकंदराबाद नगर में बिक रहे नशीले पदार्थ