बुलन्दशहर : खानपुर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को दरोगा रविन्द्र कुमार कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु क्षेत्र मे गस्त कर रहे थे इस दौरान कस्बे के थाना वार्ड मे ईसा पुत्र युसुफ की फलों की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी थी दुकानदार ने मास्क भी नही लगा रखा था कोविड 19 से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा था गॉव अमरपुर मे सराफत सैफी पुत्र रहीसुददीन के मेडिकल स्टोर पर भी ग्राहकों की भीड़ लगी थी और स्टोर मालिक न मास्क नही लगा रखा था अमरपुर मे ही ताराचन्द पुत्र सुरेशचन्द्र की सब्जी की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ जमा थी दुकानदार ने मास्क नही लगाया हुआ था कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा था पुलिस ने तीनों दुकानदारों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन एवं महामारी अधिनियम आदि की धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत किया है ।
बुलन्दशहर में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज