बुलन्दशहर : में नहीं थम रहा कोरोना वायरस बीमारी का कहर बुलन्दशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज आया सामने स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीज को किया कोरोना वार्ड में शिफ्ट कोरोना पॉजिटिव युवक दिल्ली मरकज से लौटे तब्लीगी जमती के सम्पर्क।में आने से हुआ इन्फेक्टेड बुलन्दशहर के जहाँगीराबाद का रहने वाला है कोरोना पॉजिटिव युवक जहाँगीराबाद के शिव कुमार जनता इन्टर कालेज में ठहरे जमाती के सम्पर्क में आने हुआ था बुलंदशहर का युवक इन्फेक्टेड कोरोना इन्फेक्टेड युवक के परिवार को भी किया गया क्वारंटाइन बुलन्दशहर में अब आठ से बढ़कर नौ हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 नमूनों में से 32 की रिपोर्ट निकली कोरोना नेगेटिव।
बुलन्दशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव आया मरीज