बुलन्दशहर : कोरोना वायरस-19 के वैश्विक संक्रमण की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पुलिस को न केवल जनता की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना है बल्कि स्वयं को भी कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक से अधिक सुरक्षित रखना है जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के निर्देशानुसार रिजर्व पुलिस लाइन की सभी शाखाओं, चिकित्सालय, कैन्टीन, आवासीय परिसर, सम्मेलन कक्ष, आरटीसी बैरक, वस्त्र भण्डार, आरमरी, परिवहन शाखा, गणना कार्यालय सहित आदि में निवासरत व ड्यूटीरत एवं पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं को भी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के दृष्टिगत फायर ब्रिगेड की गाड़ी के माध्यम से सैनिटाइज कराया गया ताकि पुलिस अधिकारीगण,कर्मचारीगण एवं उनका परिवार कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।
बुलन्दशहर, कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों के बचाव हेतु पुलिस लाइन को किया गया सैनिटाइज