बुलन्दशहर : सिकंदराबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम वीरखेड़ा में इन दिनों खेतों पर काम करने में किसानों और क्षेत्रवासियों, ग्राम वासियों को काफी बड़ी मात्रा में जल संकट का सामना करना पड़ रहा है इसी क्रम में वीरखेड़ा गांव में तीजन वाले पुल पर एक नल पिछले लगभग दो वर्षों से खराब पड़ी हुई है जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने अनेक बार जनसुनवाई पोर्टल, ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान से व ब्लॉक में जाकर के की है, लेकिन ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से लोगों के साथ अन्याय पूर्ण बर्ताव किया जा रहा है इन दिनों जब खेती का काम जोरों पर है किसान पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं क्योंकि पीने के लिए पानी उनको नहीं मिलता है और गांव कोरोना महामारी के कारण हॉटस्पॉट में शामिल है तो गांव से खेतों तक एक बार जाना भी मुश्किल है इसी क्रम में इन दिनों किसानों की खेती का काम जोरों पर होने के कारण अत्यंत कष्टदायक रूप से कर पा रहे हैं समस्त ग्राम वासियों का आरोप है कि जो नल खेतो वाले क्षेत्रों में लगी हुई है या तो वह ठीक नहीं है या फिर उनकी पानी पीने की और बैठने की स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं है इस विषय में कभी भी ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव ने कोई संज्ञान नहीं लिया है हम ग्रामीणों का आरोप है कि इस पंचवर्षीय योजना में एक भी नल ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में नहीं लगाई गई है समस्त ग्रामवासी इस बात की मांग करते हैं कि इन नलों को अतिशीघ्र ठीक करा दिया जाए ताकि पेयजल का संकट दूर हो जाय खेती के लिए जिन क्षेत्रों में नल नहीं है वहां नल लगा कर के लोगों को पेयजल संकट से मुक्त किया जाए।
बुलन्दशहर, जंगल में सरकारी नल खराब होने से किसानों को पानी का संकट विभाग बना अंजान