बुलन्दशहर : औरंगाबाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर गांव चरौरा मुस्तफाबाद में घर-घर जाकर बाहरी व्यक्तियों की आने की जांच कर रही आशा के साथ मारपीट रविवार को गांव निवासी आशा ममता गांव में जांच कर रही थी कि कोई बाहरी व्यक्ति गांव में आया तो नहीं है, इस दौरान सूचना मिली की गाँव में महेश जाटव का बेटा मेरठ से अपने घर आया है इस पर आशा ने महेश जाटव से कहा कि लखावटी सीएचसी पहुंचकर अपने बेटे की जांच कराएं इससे खफा होकर महेश जाटव ने आशा के साथ मारपीट कर डाली सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी महेश को हिरासत में लेकर थाने ले आई है।
बुलन्दशहर जाँच के दौरान आशा के साथ हुई मारपीट