➡दिल्ली- सब्जी कारोबारी की कोरोना वायरस से मौत, आजादपुर मंडी के सब्जी कारोबारी की मौत, कारोबारी की कई दिनों से हालत गंभीर थी, कोरोना संक्रमित व्यापारी रोज मंडी आते थे, जो भी लोग संपर्क में आए जल्दी टेस्ट करवाएं- मंडी एसोसिएशन, संपर्क में आए लोग आइसोलेशन में रहे- मंडी एसोसिएशन.
➡दिल्ली - जहांगीर पूरी थाने के 6 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली.
➡दिल्ली- डालर के मुकाबले रुपया सबसे निचले स्तर पर, एक डालर के मुकाबले रुपया 76.88 तक गिरा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.88 तक गिरा रुपया।
➡दिल्ली - डॉक्टरों का होने वाला व्हाइट अलर्ट प्रदर्शन रद्द, डॉक्टरों का होने वाला व्हाइट अलर्ट प्रदर्शन रद्द, गृहमंत्री से बात करने के बाद प्रदर्शन रद्द किया, देश के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन रद्द कर किया, स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले के विरोध में था प्रदर्शन, गृहमंत्री ने सुरक्षा देने का दिया है पूरा आश्वासन.
➡गुजरात - गुजरात में कोरोना से 5 और लोगों की मौत, गुजरात मे अब तक 2272 मामले सामने आए, गुजरात में अबतक 144 कोरोना मरीज ठीक.
➡मुंबई - महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घण्टों में महाराष्ट्र में 553 नए मामले मिले, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हुई, महाराष्ट्र में अबतक कोरोना के 5229 मामले, महाराष्ट्र में अबतक 251 लोगों की कोरोना से मौत.
➡लखनऊ- मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी डीएम, "आयुष मंत्रालय के बताए गए उपायों का प्रचार करें, उपायों का व्यापक प्रचार कराया जाए, प्राकृतिक रोग प्रतिरोधक प्रणाली की भूमिका महत्वपूर्ण, मुख्य सचिव ने परिपत्र निर्गत कर दिए निर्देश"
➡लखनऊ- पंचायती राज विभाग ने 53.20 करोड़ किए डोनेट, उप्र कोविड केयर फंड में 53.20 करोड़ करोड़ दिए, कोरोना संकट को लेकर आर्थिक मदद की, 53.20 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की, 53.20 करोड़ रुपए का चेक सीएम को सौंपा, मंत्री भूपेन्द्र चौधरी,प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने सौंपी चेक।
➡लखनऊ- पावर कॉरपोरेशन के करीब 550 नियुक्तियों की प्रकिया रुकी, अवर अभियंता,सहायक अभियंताओं की नियुक्ति प्रक्रिया रुकी, कोरोना और लॉकडाउन के कारण नियुक्ति प्रक्रिया रुकी, अगले महीने चयनित अभियंताओं के दस्तावेजों की जांच होगी।
➡लखनऊ- लखनऊ में फंसे छत्तीसगढ़ के 30 मजदूर परिवार, जानकीपुरम सेक्टर 2 में फंसे मजदूर परिवार, भोजन उपलब्ध नहीं करा पा रहा नगर निगम, लापरवाही के चलते भूखों मरने को मजबूर मजदूर, भोजन न मिलने से परेशान लोग लगा रहे गुहार।
➡लखनऊ - कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान, वकीलों को मिलेगी 5 हज़ार रुपए की मदद, 3 साल का रजिस्ट्रेशन पूरा करने पर लाभ, जिले और तहसील स्तर पर मिलेगी मदद, 3 साल रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर मिलेगी मदद, यूपी बार काउंसिल के साथ बैठक में फैसला, BCI परीक्षा पास करने की अनिवार्यता से मिलेगी छूट, कोरोना संक्रमित वकीलों का मुफ्त इलाज होगा-पाठक.
➡अलीगढ़ - परेशान पब्लिक ने की पत्थरबाजी, राशन न मिलने से परेशान जनता का पथराव, जरूरी सामान की किल्लत से लोग बौखलाए, मार्केट बंद कराने गई पुलिस पर पत्थरबाजी, होम डिलीवरी सिस्टम फेल तो बाजार पहुंची जनता.
➡हमीरपुर - ड्रोन कैमरे से सनसनीखेज खुलासा, घरों की छतों पर दिखे ईंट और पत्थर, ईंट और पत्थर हटवाने के दिए आदेश, ड्रोन कैमरे से निगरानी में हुआ खुलासा.
➡मेरठ- लॉकडाउन के दौरान में घरों के बाहर लोग, सील क्षेत्रों में घरों के बाहर बैठे हैं लोग, गलियों में घूमते लोगों के वीडियो आया सामने, बड़ों के साथ छोटे बच्चे भी क्षेत्र में घूम रहे, कई जगहों पर इकट्ठा बैठकर बात कर रहे लोग, कई कोरोना मरीज मिलने के बाद सील है क्षेत्र।
➡बलिया- बाहर से आए परिवार की सूचना देना पड़ा महंगा, प्रशासन को सूचना देना आशा बहू को पड़ा महंगा, परिजनों ने आशा बहू को दी भद्दी भद्दी गालियां, आशा बहू के बेटे को भी पीटकर किया घायल, घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार, बांसडीह थाना क्षेत्र के केवरा गांव का मामला।
➡अलीगढ़- पुलिस और पब्लिक के बीच हिंसक झड़प, पब्लिक ने पुलिस पर किया जमकर पथराव, पथराव में एक पुलिस कर्मी हुआ घायल, मार्केट को बंद कराने पर लोग हुए उग्र, 10 बजे के बाद मार्केट को बंद करने के आदेश, 10 बजे के बाद भी खुलीं थी कई दुकानें, शहर कोतवाली क्षेत्र इलाके का मामला
➡बरेली- चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़े पिता-पुत्र, चेकिंग के दौरान रोकने पर किया हंगामा, पुलिस के सामने ही दोनों अपने आपको पीटने लगे, हेलमेट से अपने सिर पर कर रहे थे लगातार वार, किला क्षेत्र के सिटी सब्जी मंडी चौराहे का मामला।
➡झांसी- झांसी में कोरोना योद्धाओं की हो रही उपेक्षा, क्वारेंटाइन सेंटर में जमीन पर लेटने को मजबूर, सिपाही और होमगार्ड किए गए हैं क्वॉरेंटाइन, बॉर्डर,कोटा से छात्रों लाए थे सिपाही-होमगार्ड, झांसी के पैरामेडिकल में किए गए हैं क्वारेंटाइन।
➡वाराणसी- सोशल डिस्टेंसिंग पर डीएम की सख्ती के दिखा असर, मंडियों में आज कड़ाई से कराया गया सोशल डिस्टेंसिंग, कल पांडेयपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं थी, अधिकारियों की जिलाधिकरी ने ली थी जमकर क्लास।
➡शामली- बीच सड़क पर युवती से छेड़छाड़ की वारदात, युवक ने बीच सड़क में सरेराह युवती को छेड़ा, युवती की शिकायत पर कांधला में मुकदमा दर्ज, पीड़िता ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार, कांधला थाना क्षेत्र की घटना।
➡अयोध्या- कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन सख्त, हर चौराहे पर चेकिंग और पूछताछ कर रही पुलिस, लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा, शहर,देहात क्षेत्र में सक्रिय है पुलिस के जवान।
➡बिजनौर- मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक युवक की पीट- पीटकर हत्या की, मारपीट के दौरान एक युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली देहात के झलरी का मामला।
➡रामपुर- जमीनी विवाद में 2 पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग की गई, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने असलहे भी बरामद किए गए, अजीमनगर के रतनपुरा शुमाली की घटना।
➡लखीमपुर- किसान की पिटाई से नाराजगी, नाराज़ सब्जी आढ़तियों ने बंद की दुकानें, मंडी सचिव पर किसान की पिटाई का आरोप, पिटाई से नाराज़ आढ़ती धरने पर बैठे, पलिया मंडी परिसर का मामला।
➡सीतापुर- बांग्लादेश के 2 जमाती जाएंगे अस्थाई जेल, दोनों को आज भेजा जाएगा अस्थाई जेल, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद किया जाएगा डिस्चार्ज, दोनों जमाती खैराबाद में CHC में थे भर्ती।
➡कन्नौज- बैंकों में भारी भीड़ के चलते लगी लंबी लाइन, तेज धुप होने से बैंक के ग्राहक हो रहे परेशान, चप्पलों को लाइन में लगाकर छांव में खड़े लोग, कन्नौज सदर के एसबीआई बैंक का मामला।
➡हरदोई- नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी, 3 दिन पहले लापता युवक का मिला शव, हत्या कर शव फेंके जान की आशंका जताई, अरवल के परचौली गांव का था निवासी था।
➡गाजियाबाद- यूपी गेट पर सख्ती के बाद हालात सामान्य, आज भी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही, गाजियाबाद की तर्ज पर नोएडा-दिल्ली बॉर्डर भी सील।
➡गाजियाबाद - गाजियाबाद में एक और कोरोना मरीज, एक और बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती, इंद्रापुरम के एग्जॉटिका सोसाइटी के मामला, सोसायटी को नहीं किया गया सेनेटाइज,
सूचना के 12 घंट के बाद सेनेटाइजेशन नहीं, गाजियाबाद के स्वास्थ विभाग ने भी सैंपल भेजा.
➡ललितपुर- विकासखंड बार में साइन बोर्ड घोटाला, एक ही फार्म से लिए 90% साइन बोर्ड, मार्च माह में 14 लाख रुपए का भुगतान, विकासखंड बार मनरेगा में बड़ा घोटाला।
➡सीतापुर- 6 वर्षीय बच्चे की टैंक मे डूबने से मौत, घर से बाग में आम लेने गया था बच्चा, टैंक में नहाने के लिए नीचे उतर था बच्चा, थाना खैराबाद के ग्राम मूसेपुर का मामला।
➡हरदोई- 43 सफाई कर्मियों को सेवा समाप्ति की नोटिस, गैरहाजिर सफाई कर्मियों को सेवा समाप्ति की नोटिस, डीपीआरओ के निरीक्षण में मिले थे गैरहाजिर।
➡हरदोई - सड़क हादसे में एक होमगार्ड की मौत, दूसरा होमगार्ड घायल, अस्पताल में भर्ती, बैंक में ड्यूटी करने जाते समय हादसा, गुलामऊ की घटना.
➡कन्नौज- कोरोना से जंग के लिए कन्नौज जिला प्रसासन सख्त, जगह जगह बैरिकेटिंग कर की जा रही सघन चेकिंग, बिना पास न हो रही कन्नौज शहर में एंट्री।
➡हाथरस- ट्यूबवेल में डूबकर 2 मासूम बच्चों की मौत, बच्चों की ट्यूबेल में डूबने से दर्दनाक मौत, हसायन क्षेत्र के गांव गोपालपुर का मामला।
➡सहारनपुर - कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, 56 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव, सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी, जनपद में अभी तक 88 लोग पॉजिटिव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि.
➡रायबरेली - रायबरेली में आज फिर कोरोना मरीज मिले, आज फिर कोरोना 8 नए मामले सामने आए, 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, कृपालु नर्सिंग इंस्टीट्यूट में सभी क्वारेंटाइन, रायबरेली में अब तक कोरोना के 43 मरीज, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने की पुष्टि.
➡मेरठ - मेडिकल कॉलेज से मरीजों की कथित फरारी, डॉक्टरों, सुरक्षा गार्ड्स के बीच सामंजस्य नहीं, मरीज को लाते वक्त गार्ड्स को नहीं देते खबर, एम्बुलेंस आने से पहले ही मरीज नीचे भेजते है, डॉक्टरों की लापरवाही से कल भागे थे मरीज, मरीजों के लौटने पर लीपापोती कर रहा मेडिकल प्रबंधन.