➡ मुंबई - मुंबई के पत्रकार सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, मुंबई में 163 पत्रकारों का हुआ चेकअप, मुंबई के 51 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, अलग-अलग अस्पताल में एडमिट कराया.
➡ दिल्ली- विजय माल्या को इंग्लैंड की कोर्ट से झटका,ब्रिटिश हाईकोर्ट ने माल्या की याचिका खारिज की,माल्या प्रत्यर्पण के खिलाफ दायर याचिका खारिज की,विजय माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ होगा , अब वहां की गृह सचिव प्रीति पटेल के पास जाएगा।
➡ दिल्ली - स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े, देश में अबतक 17656 कोरोना पॉजिटिव, देश में कोरोना के 14255 एक्टिव केसेस, देश में अबतक 559 लोगों की मौत, देश में अबतक 2842 लोग ठीक हुए.
➡ दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान ,उड़ीसा,केरल में कोरोना के मामलों में सुधार,संक्रमण अब 7.5 दिन में दोगना हो रहा है,18 राज्यों में देश के औसत से संक्रमण कम,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी करें
सोशल डिस्टेंसिंग ही लॉक डाउन की वैक्सीन ,59 जिलों में 14 दिन से एक भी कोरोना केस नही।
➡ लखनऊ - कोरोना संदिग्ध के अस्पताल से भागने का मामला, आरएमएल संस्थान ने डॉ.विजय कुमार सैनी, डॉ मुकेश तिवारी को मरीज गायब होने के मामले को लेकर नोटिस जारी किया, ड्यूटी वार्ड में थी,क्यों न कार्रवाई हो-निदेशक, दोनों डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस दिया.
➡ लखनऊ - मॉडल शॉप से गोलू जायसवाल अरेस्ट, शराब की बिक्री करते गोलू जायसवाल अरेस्ट, चोरी से लोगों को बेच रहा था शराब, एसीपी बाजारखाला ने किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से थैले से कई बोतल बरामद, शराब सहित 60 हजार से अधिक की नकदी मिली.
➡ लखनऊ - एडीजी 112 असीम अरुण ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित, दो पहिया पीआरवी पर तैनात सिपाही को सम्मान, अतुल त्यागी,लालाराम को किया गया सम्मानित, 5000 देकर किया सम्मान, गर्भवती महिला को 2 यूनिट ब्लड दिया था , बचाई नवजात सहित महिला रजनी की जान, नोएडा में पीआरवी में तैनात है दोनों पुलिसकर्मी.
➡ लखनऊ - सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने दी थी अनुमति, सब्जी मंडी में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़, निगोहां के मदाखेड़ा बाजार का मामला.
➡ औरैया - औरैया में एक और कोरोना मरीज मिला, आगरा से इलाज कराके लौटा था युवक, युवक के परिवार की युवती भी पॉजिटिव, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 10, अजीतमल क्षेत्र के हालेपुर का मामला.
➡ नोएडा - नोएडा में कोरोना मरीज़ों की संख्या 100, नोएडा में आज मिले 3 पॉज़िटिव मरीज़, सेक्टर 55,34 और चेरी काउंटी में मिले मरीज़, आज 95 सैम्पलों में 3 मरीज़ मिले पॉज़िटिव, तीनों इलाकों को किया गया 3 मई तक सील, सभी मरीज़ों को आइलोसेशन के लिए भेजा.
➡ गाजीपुर - कोटा से आयी छात्रा की रिपोर्ट निगेटिव, रैपिड जांच में कोरोना पॉजिटिव थी छात्रा, बस से आए सभी लोग क्वांरेटाइन किए गए.
➡ कासगंज- नशीले पदार्थ की तस्करी का मामला,SP ने 2 सिपाहियों को किया निलंबित,तस्कर ने दो सिपाहियों पर लगाया आरोप,पैसे लेकर नशीला पदार्थ बिकावने का आरोप,बरामद नशीला पदार्थ की कीमत 10 लाख
सोरों कोतवाली ने एक आरोपी को अरेस्ट किया,आरोपी ने 2 सिपाहियों पर आरोप लगाए थे।
➡ कासगंज - मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, नाली के विवाद में दोनों पक्षो में खूनी संघर्ष, चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों के 15 लोग गंभीर घायल, सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती, एक घायल की हालत नाजुक, नगला सहजन क्षेत्र का मामला.
➡ बलिया- कोटेदार संघ ने खाद्य वितरण प्रणाली ठप की,खाद्यान्न वितरण प्रणाली को किया ठप,दो कोटेदारों को पुलिस ने थाने में बैठाया था,कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,कोटेदार संघ ने सदर SDM को ज्ञापन दिया,SDM के आदेश के बाद भी कोटेदारों को नहीं छोड़ा,बलिया सदर तहसील का मामला।
➡ अलीगढ़- महिला पुलिस कर्मी के साथ मारपीट,थाने में जमकर पुलिसकर्मी से मारपीट,घरेलू विवाद में पुलिस लाई थी थाने,एक पक्ष की युवती ने की मारपीट,सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बोल रही थी सिपाही
मारपीट करने वाली युवती पर की कार्रवाई,मारपीट की पूरी घटना कैमरे में हुई कैद,थाना लोधा परिसर का मामला।
➡ कन्नौज - लॉकडॉउन उल्लंघन में 30 लोगों पर केस, पुलिस गश्त के दौरान मिली लापरवाही, सौरिख के ईजलपुर गांव का मामला.
➡ कुशीनगर - 20 हजार का इनामी बदमाश राजकुमार उर्फ शैलेंद्र यादव अरेस्ट, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित था बदमाश, कप्तानगंज पुलिस ने की गिरफ्तारी.
➡ कौशाम्बी - 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दो दिन पहले भेजे गये थे सैंपल, CMO पीएन चतुर्वेदी ने दी जानकारी.
➡ जालौन - प्रसव पीड़ित महिला के पास पहुंची एंबुलेंस, 102 एंबुलेंस 20 मिनट के अंदर पहुंची, प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित, जालौन के ग्राम धनौरा कला का मामला.
➡ शाहजहांपुर - PM फंड में किसान ने पूरी ढाई सौं कुंतल फसल फंड में दी, गेहूं की फसल को मंड़ी सचिव को सौंपा, निगोही गुलड़िया का रहने वाला हैं किसान.
➡ हरदोई - क्वांरेटाइन 16 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, संडीला के स्कूल में क्वांरेटाइन थे सभी.
➡ वाराणसी - पालघर घटना के बाद संत समाज में आक्रोश, संतो की निर्मम हत्या के बाद आक्रोश, संतो ने मामले की सीबीआई जांच की मांग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संत कर रहे बैठक, लॉकडॉउन के बाद आंदोलन कर सकते है.
➡ लखीमपुर - BJP सांसद अजय मिश्रा ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, राशन बांटने के दौरान नियमों को नहीं माना, राशन बांटने के लिए सांसद ने भीड़ जुटाई, लॉकडाउन का सांसद अजय ने बनाया मजाक सांसद अजय मिश्र कानून को नहीं मानते, एसडीएम पलिया की मौजूदगी में उमड़ी भीड़.
➡ बाराबंकी - नशीले पदार्थ के साथ एक तस्कर अरेस्ट, 31 लाख की मार्फीन के साथ अरेस्ट, प्रभारी निरीक्षक जैदपुर ने नेतृत्व में कार्रवाई.
➡ लखीमपुर- मालवाहक वाहनों को सीमा पर रोका गया,बड़ी संख्या में रोके गए मालवाहक ट्रक,नेपाल ने बिना सेनिटाइज किये वाहन रोके,नागरिकों ने वाहनों की एंट्री का विरोध किया,गौरीफंटा नेपाल सीमा पर दर्जनों ट्रक फंसे।
➡ नोएडा - नोएडा में कई सोसाइटी की सराहनीय पहल, 10 से 15 सोसाइटी के हर घर से दी जा रही रोटी, हर सोसाइटी के घर से 4 रोटी हो रही इकट्ठा, 8 हज़ार रोटी सब जगह से हो जाती है इकट्ठा, रोटी इकठ्ठा कर प्राधिकरण को सौंपी जाती है, सेक्टर 78 की एसोटेक विनसर कोर्ट की शुरूआत, 10 से 15 सोसायटी इस काम में जुटी, प्राधिकरण इकट्ठा रोटी को बंटवाती है लोगों में.
➡ नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 100 तीन महिलाएं कोरोना से संक्रमित पाई गई ।