ब्रेकिंग न्यूज़ :- 17 अप्रैल 2020 सुबह 9:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें.. 

 ➡️ दिल्ली-  रूस में होने वाली विजय दिवस परेड स्थगित,रूस में 9 मई को होती है विजय दिवस परेड,इस साल के लिए परेड स्‍थगित कर दी गई,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था।


➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना के 62 नए मामले,दिल्ली में कोरोना के कुल 1640 मामले,दिल्ली में 6 लोगों की मौत हुई है,मरने वालों की कुल संख्या 38 हो गई,51 को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है।


➡लखनऊ- कोरोना संदिग्ध लोगों के लिए क्वारंटीन एप,घर से 50 मीटर दूर जाने पर मिलेगी सूचना,कंट्रोल रूम को 10 सेकेंड में मैसेज मिलेगा,जियो स्पेसिंग तकनीक से मॉनिटरिंग जारी,संदिग्ध लोगों को क्वारंटीन एप दिया गया,नियम तोड़ा तो कॉल कर चेतावनी मिलेगी।


➡गाजीपुर- गरीबों के राशन पर कोटेदार डाल रहे डाका,कार्ड पर दर्ज यूनिट से कम राशन मिल रहा,कई गांवों के ग्रामीणों ने की शिकायत,डीएम ने की कोटेदारों पर कार्रवाई की बात।


➡गोरखपुर- चाची-भतीजी की मौत से हड़कंप,जहरीला पदार्थ खाने से हुई दोनों की मौत,24 साल की चाची 18 साल की भतीजी ,गोला क्षेत्र के सेमरी गांव का मामला ।


➡अमेठी में लॉकडाउन का उल्लंघन जारी,सुबह-सुबह खुल जा रही चाय की दुकान,चाय की दुकान पर लोगों की भीड़ जमा,बिना मास्क,उचित दूरी के लोग खड़े हैं,जगदीशपुर के हारीमऊ बाजार का मामला।


➡हरदोई- हरदोई में 41 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव,कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे सभी ,सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे लखनऊ ,संक्रमित की चपेट में आए सभी की रिपोर्ट निगेटिव।


➡संभल- 2 निजी अस्पतालों में पहुंचा था कोरोना संक्रमित,बाद में इसी कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी,स्वास्थ्य विभाग की रडार पर 2 निजी अस्पताल,2 अस्पतालों का स्टाफ क्वारंटाइन किया जाएगा,संभल कस्बे के दोनों अस्पताल रडार पर हैं।


➡गोंडा - घर से अपहरण कर नाबालिग से गैंगरेप,नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात,3 लोगों ने बारी-बारी से किया गैंगरेप,घर वालों को बेहोश मिली नाबालिग,पीड़ित ने खोडारे थाने में की शिकायत,3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


➡️दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 


➡️दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1640 हुई


➡️दिल्लीः पिछले 24 घंटे में 62 नए मामले सामने आए, 


➡️महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 286 नए केस, 7 लोगों की मौत, 


➡️उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 78 नए मामले सामने आए, 


➡️उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 805,


➡️दिल्ली: 3 या 3 से ज्यादा मरीज वाले इलाके होंगे सील, 


➡️दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 60,


➡️प्रवर्तन निदेशालय ने मौलाना साद के खिलाफ केस दर्ज किया, 


➡️तेलंगाना में कोरोना वायरस के आज 50 नए केस, 


➡️उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में सुबह 8 से 2 बजे तक चलेगी ऑनलाइन क्लास, 


➡️गुरुग्राम: एंबुलेंस में फर्जी तरीके से जा रहे थे बिहार, 16 लोग गिरफ्तार, 


➡️पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या हुई 197, 14 लोगों की मौत, 


➡️इटली में कोरोना के 168,941 मामले, 22,170 लोगों की मौत, 


➡️अमेरिका में 667,801 लोग कोरोना से संक्रमित, अब तक 32,917 की मौत, 


➡️स्पेन में कोरोना के 184,948 मरीज, संक्रमण से अब तक 19,315 की मौत, 


➡️कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान को राहत, IMF ने 1.4 बिलियन डॉलर देने को दी मंदूरी, 


➡️दुनिया भर में कोरोना से 2,153,620 लोग संक्रमित, 


➡️देश में कोरोना के कुल 12,759 मामले, अब तक 420 लोगों की मौत, 


➡️कोरोना संकट के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति ने स्वास्थ्य मंत्री को किया बर्खास्त: AFP, 


➡️छत्तीसगढ़: कोरबा जिले में कोरोना के 3 नए केस, राज्य में कुल संक्रमित लोग 36,


➡️कोरोना से दुनिया भर में 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 


➡️इंदौर: कोरोना के कुल 842 मामले, अब तक 47 लोगों की मौत, 


➡️महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तीन हजार के पार, 


➡️दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1640 हुई, 


➡️दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत ।