ब्रेकिंग न्यूज़ : 15 अप्रैल 2020 दोपहर 2:00 बजे की छोटी बड़ी खबरें... 

 ➡दिल्ली - 20 अप्रैल के बाद मिलेगी छूट ,शहरों में निर्माण कार्य की छूट मिलेगी ,शहरों में फंसे मजदूरों को भी राहत ,शहर में मौजूद मजदूरों को ही काम ,बाहर से मजदूर नहीं लाए जाएंगे , महानगरों में फंसे मजदूरों को होगा लाभ। 


➡दिल्ली- दिल्ली क्राइम ब्रांच का लुकआउट सर्कुलर ,जमातियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर,करीब 1900 विदेशी जमातियों पर कार्रवाई ,लोकेशन के आधार पर तलाश में छापेमारी। 


➡दिल्ली- सफाई कर्मियों को PPE किट देने की मांग,केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया ,डॉक्टरों/मेडिकल स्टाफ का PPE किट,सफाई कर्मचारी भी कोरोना वॉरियर हैं,WHO की गाइडलाइन का ख्याल रख रहे। 


➡दिल्ली- लॉकडाउन-2 पर दिशा निर्देश जारी,चेहरा ढकना अनिवार्य किया गया ,सभी तरह के यातायात पर रोक,थूकने पर जुर्माना लगाने के निर्देश ,रेलवे, हवाई यातायात 3 मई तक बंद , लॉकडाउन में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी,अब सड़कों पर थूकने पर भी एक्शन होगा,मेट्रो ट्रेन भी पूरी तरह बंद रहेगी,सभी औद्योगिक गतिविधियों पर रोक,स्कूल, कॉलेज, मॉल सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।


➡दिल्ली- भारत सरकार ने जारी की गाइडलाइन,केंद्र और राज्य सरकार के आफिस खुलेंगे,डिप्टी सेक्रेटरी स्तर के ऊपर अफसर आएंगे ,निचले स्तर के स्टाफ 33 फीसदी आएंगे,खाने-पीने की इंडस्ट्रीज खुली रहेंगी 
दवा बनाने वाली इंडस्ट्रीज खुली रहेंगी,सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बंद ,व्यायामशाला, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे ,स्विमिंग पूल और बार भी 3 मई तक बंद ,शैक्षिक संस्थान, कोचिंग सेंटर भी बंद 
घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा भी बंद ,ट्रेन और मेट्रो सेवाएं भी 3 मई तक बंद ,सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होंगे ,खेल, धार्मिक कार्य, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे ,लॉकडाउन में किसानों को बड़ी राहत ,खेती का काम करने पर कोई की पाबंदी नहीं,किसान खेत में काम कर सकेंगे,गेहूं काट सकेंगे, बेचने जा सकेंगे,अनाज खरीदने वाली मंडिया खुली रहेंगी,कृषि वाहन दूसरे राज्यों में जा सकेंगे ,हॉटस्पाट एरिया में कोई रियायत नहीं।


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान ,यूपी पुलिस ने 20 करोड़ की मदद दी ,पीएसी ने भी सहयोग राशि दी ,कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे ,सुरक्षा के मोर्चे पर पुलिस खड़ी ,हाई रिस्क जोन पर काम किया 
जमातियों को पुलिस ने खोजा ,मजदूरों के पलायन में मदद की ,पुलिस की नई छवि बनी है ,यूपी पुलिस ने लोगों की मदद की ,यूपी पुलिस का काम सराहनीय रहा ,अपने वेतन से पुलिस ने 20 करोड़ दिए- CM 


➡लखनऊ- यूपी में अबतक 715 कोरोना पॉजिटिव ,आगरा में सबसे ज्यादा 161 कोरोना केस ,नोएडा में 82, लखनऊ में 75 कोरोना केस ,सहारनपुर के 56, कानपुर में 20 केस,फिरोजाबाद में 19, बागपत में 14 केस 
वाराणसी में 12, अमरोहा में 9 कोरोना केस ,सीतापुर में 14, मुरादाबदा में 19 केस ,शामली में 26, मेरठ में 61 कोरोना केस,गाजियाबाद में 30 कोरोना पॉजिटिव केस 


➡लखनऊ- हॉटस्पाट इलाकों को लेकर बड़ी खबर, हॉटस्पाट इलाकों में लगेंगे सीसीटीवी, 75 सीसीटीवी से हॉटस्पाटों पर निगरानी, सामान की सप्लाई पार्षद को सौंपी गई।


➡लखनऊ- माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन क्लास होगी संचालित, कक्षा 5 से 8 तक में होगी ऑनलाइन क्लास, स्टूडेंट्स को व्हाट्सअप से पढ़ाया जाएगा।


➡आगरा - एसएन मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही ,कोरोना पॉजिटिव का शव परिजनों को सौंपा ,दूसरी जांच में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई,रिपोर्ट आने से पहले परिजनों को सौंपा शव,देररात एसएन मेडिकल कॉलेज में हुई मौत ,बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में जुटे,जानकारी के बाद परिवार, लोगों में हड़कंप ,दूसरी रिपोर्ट आने से पहले क्यों दिया शव?


➡संभल-  सब्जी मंडी में कोरोना का खौफ दिखा, सब्जी मंडी में नहीं लगी लोगों की भीड़, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नहीं आए, संभल में अबतक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज, मंडी समिति संभल का मामला।


➡सीतापुर- लॉकडाउन की खुलेआम उड़ रही धज्जियां,बैंकों के बाहर लोगों ने लगाई भीड़ ,सैकड़ों लोग बैंक से रुपये निकालने पहुंचे ,बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां ,कमलापुर के जलालपुर का मामला, सीतापुर पुलिस और प्रशासन बेखबर।


➡बाराबंकी- निःशुल्क राशन लेने वालों की लगी भीड़, सरकारी कोटे की दुकानों पर जुटी भीड़, सुबह से ही राशन को लोगों की लगी भीड़, प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी नदारद, सोशल डिस्टेंसिंग का भी हो रहा उल्लंघन।


➡उन्नाव- जीआरपी सिपाहियों ने छात्रों को पीटा, एग्रीकल्चर के छात्रों की पिटाई की, पैदल चलकर गंगाघाट स्टेशन पहुंचे, स्टेशन पर खाना खा रहे थे सभी छात्र, पुलिस की पिटाई के बाद छात्र फरार।


➡हमीरपुर - लॉकडाउन में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल ,मरीज को नहीं मिला अस्पताल में स्ट्रेचर,मरीज को ठेलिया में लेकर पहुंचे थे अस्पताल ,डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित किया ,राठ कोतवाली इलाके की घटना


➡उन्नाव- गुजरात के हिम्मतनगर में फंसा युवक, उन्नाव के युवक ने भेजा अपना वीडियो, गुजरात में युवक भूख से बेहाल, गुजरात सरकार नहीं कर रही कोई मदद, यूपी सरकार से लगाई मदद की गुहार।


➡फिरोजाबाद- कोरोना पॉजिटिव की संख्या 19 पहुंची, आज फिरोजाबाद में 5 नए केस और आए, जमातियों के संपर्क में आए पांच लोग, एफएस मेडिकल कॉलेज में सभी भर्ती।


➡बिजनौर- जंगल में पेड़ से लटकर युवक ने की खुदकुशी, घरेलू कलह की वजह से युवक ने दी जान, चाँदपुर के सैंदवार इलाके का मामला।


➡आजमगढ़ - पत्रकार की पिटाई करने वाला सिपाही सस्पेंड, एसपी ने आरोपी सिपाही को किया सस्पेंड, मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई।


➡फिरोजाबाद- फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए ली रिश्वत, रेलवे अस्पताल में रिश्वत का वीडियो वायरल, डॉक्टर के असिस्टेंट ने ली रिश्वत, तीन माह से अवकाश पर था कर्मचारी।


➡कानपुर देहात- पत्नी ने पति पर करवाया युवक से हमला, युवक ने पति को कुल्हाड़ी से काटा, पति की हालत गंभीर, युवक फरार, रसूलाबाद के मुनौरापुर गांव की घटना।


➡लखीमपुर खीरी- नकदी सहित लाखों की चोरी से हड़कंप, चोरों ने पांच घरों को बनाया निशाना, नकदी और जेवर चोरों ने चुराए, फूलबेहड़ के गांव सिसौरा की घटना।


➡अमरोहा - रिवाल्वर की चेकिंग में सिपाही को लगी गोली, सिपाही के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, आदमपुर में पीआरवी पर तैनात है सिपाही।


➡सोनभद्र- नदी में उतराते मिला महिला का शव, पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया, चोपन थाना क्षेत्र के सोन नदी की घटना।


➡कौशाम्बी- राशन दुकानों पर नियमों की अनदेखी,राशन लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ी,बिना मास्क लगाए ही लोग ले रहे राशन,मंझनपुर तहसील के गोराजु का मामला।


➡फर्रुखाबाद - राशन वितरण में नियमों का उल्लंघन,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां,आदेशों का कोटेदार नहीं कर रहे पालन,कोटेदार पर राशन ना देने का भी आरोप,शमशाबाद क्षेत्र के सिकंदरपुर कोला का मामला।


➡शामली - राशन डीलर ने घर में घुसकर किया रेप,राशन देने के बाहने डीलर ने किया रेप,पीड़ित का पति दूसरे राज्य में फंसा,पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया,कांधला के शेखजदगान का मामला।


➡फर्रुखाबाद - लॉकडॉउन की खुलेआम उड़ा रही धज्जियां,व्यापारी नहीं कर रहे नियमों का पालन,थोक बाजार में सुबह लोगों की भारी भीड़,सिटी मजिस्ट्रेट की नाकामी आई सामने,सिटी मजिस्ट्रेट क्षेत्र के है नोडल अधिकारी, फर्रूखाबाद के लिंजीगंज बाजार का मामला।


➡मुरादाबाद- कोरोना पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़ा,दो सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई ,कोरोना संक्रमित छात्र का भाई भी पॉजिटिव, हॉटस्पाट क्षेत्र में मिले दोनों पॉजिटिव केस,लालनगरी, मकबरा चौकी के पास का मामला,जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने की पुष्टि।