ब्रेकिंग न्यूज़ : 11 अप्रैल 2020 रात 12:00 बजे  की छोटी बड़ी खबरें... 

 ➡दिल्ली- विश्व में कोरोना से 103847 लोगों की मौत, विश्व में 1716330 लोगों को कोरोना, अमेरिका में कोरोना से आज 14 लोगों की मौत, स्पेन में कोरोना से आज 272 लोगों की मौत, ईरान में आज कोरोना से 125 लोगों की मौत,  चीन में आज कोरोना से 3 लोगों की मौत, बेल्जियम में आज कोरोना से 327 लोगों की मौत। 


➡दिल्ली- कश्मीरी गेट में शेल्टरहोम में लगी आग बुझी, कश्मीरी गेट रैन बसेरा से पत्थरबाजी भी हुई, दमकल की 5 गाड़ियां आग मौके पर मौजूद, रैन बसेरे में रहने वाले लोगों ने किया पथराव, पुलिस पर रैन बसेरे के लोगों ने किया पथराव, हालात नियंत्रण में, मौके पर भारी पुलिसबल तैनात।    


➡दिल्ली- गुरुग्राम में शनिवार को भी कोई नया केस नहीं आया ,गुरुग्राम में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज भी हुए स्वस्थ्य,गुरुग्राम में अब सिर्फ 18 मरीज ही अस्पताल में भर्ती।


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फ़ैसला, राज्य सरकार के कर्मियों को बड़ी सुविधा का एलान, कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर 50 लाख मुआवजा, परिजनों को 50 लाख की सीधी आर्थिक सहायता,  सीएम योगी ने कोरोना को लेकर किया एलान।  


➡लखनऊ- केजीएमयू से एक अच्छी खबर,ढाई साल के बच्चे का कोरोना टेस्ट निगेटिव,कनाडा से आई महिला का था बच्चा,बच्चे को केजीएमयू से किया गया डिस्चार्ज,मां के बाद ढाई साल का बच्चा भी हुआ था संक्रमित।


➡लखनऊ- यूपी में कुल 448 कोरोना पॉजिटिव,आईसोलेशन वार्ड के मरीजों की संख्या 515,क्वारेंटाइन फैसिलिटी में मरीजों की संख्या 8771,कोरोना टेस्टिंग के लिए 10398 सैंपल भेजे,कोरोना से अबतक कुल 4 लोगों की मौत,यूपी के 40 जिलों में कोरोना का प्रभाव,13 अस्पताल निजी क्षेत्र के नोटिफाई किए गए। 


➡लखनऊ- केजीएमयू में जांच 4 हजार के पार पहुंची,कोरोना जांच नमूनों की संख्या 4000 के पार,विभागाध्यक्ष प्रो.अमिता जैन के नेतृत्व में जांच,यूपी के 35 जिलों से सैंपल भेजे जा रहे,रोज 300 से 400 के बीच जांचें हो रही,10 अप्रैल को 557 सैंपल की जांच की गई।


➡लखनऊ- मंत्री ब्रजेश पाठक की सराहनीय पहल,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने की मदद,मंत्री ब्रजेश पाठक को 69.33 लाख का चेक सौंपा,ग्रामीण अभियंत्रण से एक दिन का वेतन दिया गया,कोरोना से लड़ने के लिए दी गई मदद,मंत्री ब्रजेश पाठक ने सौंपा सीएम को चेक।  


➡लखनऊ- खाटूश्याम परिवार की रसोई की तरफ से पहल,लॉकडाउन के दौरान बन रहा लगातार भोजन,रोज़ हजारों लोगों के लिए बन रहा भोजन,पुलिसकर्मियों,गरीब बस्तियों में बंटा रहा भोजन,मंदिर प्रांगण में 5000 लंच पैकेट तैयार हो रहे,ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को बंट रहा पैकेट।


➡लखनऊ- दिल्ली मरकज में शामिल सभी 164 जमाती चिन्हित,लखनऊ,दिल्ली में सभी जमाती किये गए क्वारेंटाइन,136 जमाती अन्य राज्यों से लखनऊ पहुंचे थे,लखनऊ के 28 दिल्ली जमात में शामिल हुए थे,संपर्क में आए 185 लोग चिन्हित,सभी क्वारेंटाइन,पुलिस 121 सम्पर्क में आए का भी खंगाल रही डेटा।


➡लखनऊ- अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल का निर्देश ,वेतन नियमित रूप से मिलेगा ,एरियर भुगतान पर 30 जून 2020 तक रोक ,राज्य सरकार से मिलने वाले वेतन मिलते रहेंगे,भत्ते,मानदेय,पेंशन समय पर मिलेंगे ,चिकित्सा,स्वास्थ्य के सभी खर्चे मिलेंगे ,पुलिस राजस्व विभाग के सभी खर्चे यथावत मिलेंगे।


➡लखनऊ- केजीएमयू में जांच 4 हजार के पार पहुंची,कोरोना जांच नमूनों की संख्या 4000 के पार,विभागाध्यक्ष प्रो.अमिता जैन के नेतृत्व में जांच,यूपी के 35 जिलों से सैंपल भेजे जा रहे,रोज 300 से 400 के बीच जांचें हो रही,10 अप्रैल को 557 सैंपल की जांच की गई।


➡लखनऊ- लॉकडाउन में सैकड़ो मजदूरों को लाने का मामला,ट्रक से राजधानी लाने का मामला,राधास्वामी सत्संग में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा,क्वारेंटाइन सेंटर में सभी मजदूरों को रखा गया,डॉक्टरों की टीम सभी मजदूरों की करेगी जांच,14 दिनों तक सभी को किया गया क्वारेंटाइन।


➡अयोध्या- क्वारेंटाइन सेंटर में शराब और मुर्गा की पार्टी,सेंटर में ही लोग कर रहे थे शराब,मुर्गा पार्टी,शराब के नशे में आपस में ही की मारपीट,मारपीट के बाद पार्टी करने का हुआ खुलासा,पुलिस ने 15 लोगों पर दर्ज किया मुकदमा,कुमारगंज के चौधरीपुर प्राइमरी स्कूल का मामला।


➡गोंडा - राशन कालाबाजारी पर छापेमारी,सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने मारा छापा,सिटी मजिस्ट्रेट ने 2 दुकानों का किया चालान,शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने की कार्रवाई,दुकानदारों का कटा 10-10 हजार चालान
दुकान के इलेक्ट्रॉनिक कांटे को भी किया जब्त,सिटी मजिस्ट्रेट की कार्रवाई से हड़कंप,रानी बाजार में दुकान बंद कर भागे दुकानदार।


➡नोएडा - फेलिक्स हॉस्पिटल के खिलाफ दर्ज FIR,फेलिक्स के मालिक समेत 3 पर FIR,डॉ धर्मेंद्र गुप्ता पर दर्ज एफआईआर,कोरोना संदिग्ध महिला को सड़क पर छोड़ा था, दनकौर थाने में दर्ज हुई एफआईआर।


➡बदायूं- 2 ग्राम प्रधान के अधिकारी सीज किए गए,ग्राम प्रधानों के खिलाफ NSA भी लगेगा ,कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्रवाई  ,कोरोना संक्रमितों की जानकारी छिपाने पर कार्रवाई,,भविष्य में चुनाव नहीं लड़ सकेंगे प्रधान ,भवानीपुर खल्ली और भवानीपुर खैरू के प्रधान ।


➡मेरठ- लॉकडाउन में खुलेआम कच्ची शराब बिक रही,खुलेआम कच्ची शराब बिकते वीडियो वायरल,नाबालिग बच्चों से भी बिकवाई जा रही शराब,थाना रेलवे रोड के अनुराग सिनेमा के पास का वीडियो।


➡अलीगढ़ - लॉकडाउन के चक्कर में फंसी बारात,21 दिनों से दुल्हन के घर में फंसे बाराती,21 मार्च की रात आई थी बारात,दुल्हन की नहीं हो सकी विदाई,12 बाराती दुल्हन के घर में फंसे हैं, झारखंड से अलीगढ़ आई थी बारात,अतरौली के गांव विधिपुर का मामला।


➡बलरामपुर- सरकारी खाद्यान्न में गड़बड़ी पर शिकंजा ,8 कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,5 कोटेदारों के लाइसेंस निरस्त किए,12 कोटे की दुकानों के लाइसेंस निलंबित ,कोटेदारों पर 1 लाख 22 हजार का जुर्माना।


➡मेरठ - मेडिकल की माइक्रोबायोलॉजी लेब पर बोझ,8 जिलों के कोरोना सैम्पल टेस्टिंग बनी बोझ,7 डॉक्टरों का स्टाफ 20-20 घंटे कर रहा काम,4 जिलों के सैंपल टेस्ट को KGMU भेजे गए,सहारनपुर,शामली,हापुड़, मुजफ्फरनगर के सैंपल,सहजारों सैंपल की हर रोज LLRM में हो रही जांच।


➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में कोरोना के 4 नए मामले, 4 मरीजों को कोरोना वायरस की पुष्टि, CMO ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की, टूंडला के प्रतापपुरा में कोरोना की पुष्टि, आगरा के पारस हॉस्पिटल के कर्मी पॉजिटिव मिला था, पत्नी और अन्य 3 मित्रों को कोरोना पॉजिटिव।   
 
➡बागपत- बागपत में कोरोना के 2 नए मामले, 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, बिहार के रहने वाले हैं दोनों मरीज, बागपत में अबतक कोरोना के 7 मरीज,  बागपत CMO आरके टंडन ने की पुष्टि।   


➡फिरोजाबाद- नायब तहसीलदार के सामने मारपीट, दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव, 10 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, मनरेगा कार्ड की शिकायत पर पहुंचे थे नायब, नसीरपुर के सौरिख गांव की घटना।   


➡वाराणसी- काशी के मणिकर्णिका घाट पर टूटा रिकॉर्ड,लॉकडाउन में मणिकर्णिका घाट का इतिहास बदला,24 घंटे जलने वाली चिताओं की आग हुई कम,शवों की कमी के वजह से टूटी परंपरा ,पहले की तरह नहीं पहुंच रहे है।


➡दिल्ली - स्टेट कैंसर अस्पताल के 3 मरीजों में से एक की मौत,फिरोजाबाद के रहने वाले 55 साल के व्यक्ति की मौत,मरीज को पित्त की थैली में कैंसर था,कोरोना होने के बाद स्थिति और खराब हो गई
मृतक पहले दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में भर्ती था,कोरोना के बाद राजीव गांधी अस्पताल में शिफ्ट किया।


➡दिल्ली में 24 घंटे में 166 कोरोना के नए केस ,24 घंटे में दिल्ली में  5 लोगों की मौत हुई,दिल्ली में कोरोना के कुल 1069 केस सामने आए,दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 19 मौत हुई। 


➡दिल्ली- महाराष्ट्र और बंगाल में लॉकडाउन ,30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ,महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा , पश्चिम बंगाल की सीएम का बयान, राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया।


➡लखनऊ- लॉकडाउन नियमों को लेकर सीपी का निर्देश,अमीनाबाद में दवा व्यापारियों को दी राहत,अमीनाबाद में दो पहिया वाहन पार्किंग में खड़ी करें,अमीनाबाद थानाध्यक्ष लापरवाही पर उत्तरदायी होंगे,सड़क पर दो पहिया वाहन न खड़े करें-सीपी,सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सीपी का निर्देश,दवा व्यापारियों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा-सीपी,दवा व्यापारियों को आने-जाने की छूट-सीपी,किसी से साथ मारपीट,दुर्व्यवहार नहीं-सीपी, दवा के डिलिवरी ब्वायज प्रतिबंध से मुक्त-सीपी,दवा व्यापारियों को सीपी ने दिया निर्देश


➡लखनऊ- चाइनीज मांझे से महिला सिपाही घायल,पॉलिटेक्निक चौराहे पर महिला सिपाही प्रीति घायल,पतंग उड़ाने वाले चाइनीज मांझे का कर रहे प्रयोग,स्कूटी चलाते समय मांझा गर्दन में फंसा,महिला गिरी लोहिया अस्पताल में कराया महिला को भर्ती,गाजीपुर थाना में चाइनीज मांझे से महिला घायल।


➡गोंडा- गरीबों के हक पर कोटेदार डाल रहे डाका,घटतौली में 4 कोटेदारों पर एफआईआर,गड़बड़ी करने वाले 11 कोटेदारों पर जुर्माना,एसडीएम कर्नलगंज ने चेक की 12 दुकानें,10 दुकानों पर 10 से 5 हजार तक जुर्माना SDM सदर ने भी दुकानों पर की छापेमारी,अहिरौरा के 5 दुकानों पर लगाया जुर्माना।


➡लखीमपुर- कोरोना संदिग्ध की मौत से हड़कम्प,कोरोना संदिग्ध 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत,एक महीने से निमोनिया से ग्रसित था,कल आइसोलेशन में भर्ती कराया था,आज ही कोरोना की सेम्पलिंग कराई थी
भीरा के अस्पताल में इलाज करा रहे थे,ज़िला प्रशासन अंतिम संस्कार कराएगा।


➡गाजियाबाद- साहिबाबाद सब्जी मंडी में लापरवाही पर कार्रवाई,सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई,सब्जी बेचने वाले 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज मंडी में हजारों लोगों का वीडियो आया था सामने,लिंक रोड के साहिबाबाद सब्जी मंडी का मामला।


➡गाजियाबाद- सीएमओ को सौंपे गए 650 डिग्निटी किट,NDRF की 8वीं के बटालियन ने सौंपी किट,कोरोना संदिग्ध, मरीजों को दी जाएगी किट,किट में कपड़े, शेविंग किट, साबुन मौजूद।


➡झांसी- शासन के आदेश नहीं मानते CMO साहब,सीएमओ डॉ जीके निगम ने उड़ाई धज्जियां ,डीएम की बैठक में बिना मास्क पहुंचे CMO,डीएम ने व्यापारियों की बैठक बुलाई थी,नियमों की धज्जियां उड़ा रहे सीएमओ।


➡गाजीपुर- एचटी लाइन की चपेट में आया पिकअप,तार की चपेट में आकर धू-धूकर जला पिकअप,खेत से गेहूं लेकर जा रहा था पिकअप,नन्दगंज क्षेत्र के हकीमपुर का मामला।


➡अमरोहा- कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी का विवादित बयान,पुलिस ने गिरफ्तार कर सचिव चौधरी को भेजा जेल,188 269 270 271 505 124A 154A IPC धाराओं में कार्रवाई, सदर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई।
 
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला,37 सैंपल में से 36 सैंपल निगेटिव आए,पॉजिटिव निजामुद्दीन मरकज से पहुंचा था बुलंदशहर,कई मस्जिद में रुका था कोरोना पॉजिटिव युवक, असम का रहने वाला है कोरोना पॉजिटिव युवक,खुर्जा एल-1 हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट,डीएम ने कोरोना मरीज की पुष्टि की।


➡मुजफ्फरनगर- एक युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव,28 जांच रिपोर्ट में 1 रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव,कोरोना पॉजिटिव निजामुद्दीन मरकज से लौटा था,मुजफ्फरनगर में अबतक 4 लोगों को कोरोना,नई दिल्ली के महरौली का रहने वाला है पॉजिटिव,डीएम सेल्वा कुमारी जे ने की पुष्टि ,किदवई नगर इलाके को सील किया गया,किदवई नगर फातिमा मस्जिद में ठहरी थी जमात,शहर कोतवाली के मोहल्ला किदवईनगर का मामला।


➡गाजियाबाद - साहिबाबाद सब्जी मंडी में भीड़ का मामला,पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज किया ,पुलिस ने 18 लोगों की गिरफ्तारी की है,सभी सब्जी के फुटकर विक्रेता थे ,थोक विक्रेताओं से सब्जी खरीदने के लिए आए थे।


➡चित्रकूट- 4 साल की बेटी की अनोखी पहल,पुलिस कर्मियों के बीच सड़क पर काटा केक,केक काटने के बाद एसपी को 21 हजार का चेक दिया,सीएम राहत कोष में की बेटी ने आर्थिक मदद, शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है सौम्या। 


➡बलरामपुर- लॉकडाउन को लेकर डीएम का बड़ा फैसला,14 अप्रैल तक जिले में सम्पूर्ण बन्दी ,मेडिकल,सब्जी ठेले को छोड़कर पूर्ण बन्दी ,जिले के सभी एसडीएम को निर्देश जारी।


➡अमेठी- डीएम अरुण कुमार ने की कार्रवाई,कोटेदारों पर डीएम ने की कार्रवाई,6 कोटेदारों के खिलाफ FIR कराई,9 दुकानों को किया गया निलंबित,राशन वितरण में लापरवाही पर कार्रवाई।


➡शामली- अपहरण कर रेप के बाद युवती की हत्या,बदमाश ने युवती का अपहरण कर की हत्या,हत्या के बाद शव को खेत में दफनाया,परिजनों की शिकायत पर आरोपी को अरेस्ट,पुलिस ने शव को खेत से बरामद किया, झींनझाना के गड्डीवाला चौराहे की घटना।