ब्रेकिंग : 28 अप्रैल 2020 रात 8:00 बजे तक की सभी छोटी-बड़ी खबरें

 ➡दिल्ली - दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में प्रदर्शन, स्वास्थ्य कर्मियों ने आज प्रदर्शन किया, स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षा उपकरणों की मांग कर रहे, 26 मेडिकल कर्मियों को हो चुका है कोरोना, अस्पताल के 69 को क्वॉरेंटीन किया गया है.


➡दिल्ली - दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में कुछ छूट दी, दिल्ली में इलेक्ट्रिक फैन की दुकानें खुलेंगी, दिल्ली में किताब की दुकानें खुल सकेंगी, दवाओं की आपूर्ति बिक्री को इजाजत मिली.


➡दिल्ली - प्रियंका गांधी ने UP सरकार पर साधा निशाना, UP में 15 दिनों में 100 लोगों की हत्या-प्रियंका, एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव मिले, 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले, कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ- प्रियंका दो साधुओं को मौत के घाट उतारा गया-प्रियंका, बुलंदशहर में एक मंदिर में हुई घटना- प्रियंका, जघन्य अपराधों की जांच होनी चाहिए- प्रियंका, मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, निष्पक्ष जाँच करके पूरा सच सामने आए- प्रियंका.


➡दिल्ली - साउथ वेस्ट दिल्ली के DM की  कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई, DM के पर्सनल स्टाफ को कोरोना हुआ था.


➡दिल्ली - बाबू जगजीवनराम अस्पताल का मामला, अब तक 78 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमितों में 75 हेल्थकेयर वर्कर्स, अस्पताल में तैनात 3 पुलिसवाले भी पॉजिटिव, जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवनराम का मामला.


➡दिल्ली - स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए निर्देश, हल्के लक्षण वाले घर में होंगे क्वारेंटाइन, 24 घंटे देखरेख करने वाले उपलब्ध हो, रोगी खुद अपनी जानकारी दें- स्वास्थ्य मंत्रालय.


➡दिल्ली - हिन्दू महासभा अध्यक्ष चक्रपाणि का बयान, बुलंदशहर में साधु संतों की हत्या गलत है, साधु संतों की सुरक्षा बढ़ाई जाए, फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होना चाहिए-चक्रपाणि.


➡दिल्ली - तिहाड़ में महिला कैदी ने किया आत्महत्या, जेल नंबर 6 में फंदे से लटक कर दी जान, डबल मर्डर के आरोप में काट रही थी सज़ा.


➡दिल्ली - बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, मेडिकल उपकरणों के खरीद को लेकर अपील, विदेश से उपकरणों के मांगते समय ध्यान दें, टेस्टिंग उपकरणों मांगते समय सावधानी रखें, कोरोना की इस लड़ाई में कमजोर न पड़े-माया, BSP की मेडिकल उपकरण खरीद में अपील है-माया.


➡दिल्ली - बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया ट्वीट, दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स जैसा भ्रष्टाचार-माया, स्पेशल कम्पोनेट प्लान में भी भ्रष्टाचार-माया, स्पेशल कम्पोनेट प्लान का भी पैसा डाइवर्ट हुआ, गरीब दलितों के कल्याण के लिए आया था पैसा.


➡दिल्ली - नीति आयोग का दफ्तर सील किया गया, डायरेक्टर रैंक का ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्रालय के अगले आदेश तक सील.


➡मुंबई - शिवसेना नेता संजय राउत का ट्वीट, यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या, साधुओं की हत्या को साम्प्रदायिक न बनाएं, पालघर की घटना की तरह न करें- राउत.


➡यूपी - यूपी में कोरोना पॉजिटिव 2000 के पार, आगरा में 8, लखनऊ में 6 नए मरीज मिले, आगरा में सबसे ज्यादा 389 कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या 202 पहुंची, रायबरेली, बिजनौर में 1-1 नए कोरोना मरीज, संभल, बांदा में भी 1-1 नए कोरोना मरीज, सीतापुर और मेरठ में भी 1-1 नए कोरोना केस, संतकबीरनगर में 2 नए कोरोना मरीज मिले, यूपी में अबतक 31 लोगों की मौत.


➡लखनऊ -  बुलंदशहर में 2 साधुओं की हत्या का मामला, सीएम ने हत्या की घटना का लिया संज्ञान, दोषियों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, अधिकारियों पर मौके पर जाने के निर्देश, आज बुलंदशहर में 2 साधुओं की हुई है हत्या, मंदिर परिसर में की गई साधुओं की हत्या, डीएम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश.


➡लखनऊ - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट, बुलंदशहर में साधुओं की हत्या दुखद, हत्याओं का राजनीतिकरण न करके, हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण को तलाशें, आपराधिक कारण की गहरी तलाश करें, समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए. 


➡लखनऊ - यूपीपीसीएल के निदेशक वित्त सुधीर कुमार आर्या का इस्तीफा, 1 माह में 2 निदेशकों ने दिया इस्तीफा, आर्या का इस्तीफा मंजूर हो गया है, रविवार को सुधीर आर्या ने दिया था इस्तीफा.


➡लखनऊ - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, ड्यूटी में लगे सभी स्टॉफ को दिए जाएं PPE, ड्यूटी में सभी स्टॉफ की नियमित जांच हो, स्वास्थ्यकर्मी समेत सभी की जांच होनी चाहिये.


➡हमीरपुर - 2 घंटे किराना की दुकानें खोलने का आदेश, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक दुकानें खुलेंगी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान.


➡सहारनपुर - सहारनपुर के लोगों को कोरोना से डर नहीं, हॉटस्पॉट एरिया में मॉर्निंग वॉक करते हैं लोग, पुलिस ने सड़क पर ही लगवाई उठक बैठक, लोगों ने उठक बैठक लगाकर मांगी माफी, सहारनपुर के थाना मंडी क्षेत्र का मामला.


➡रायबरेली - रायबरेली में एक और कोरोना मरीज मिला, हॉटस्पाट इलाके में मिला कोरोना मरीज, किला बाजार पहले से है हॉटस्पाट घोषित, जिला में कोरोना मरीजों की संख्या 44 हुई.


➡प्रयागराज - प्रयागराज में युवक की हत्या से हड़कंप, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई, युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
,धूमनगंज के नींवा इलाके का मामला.


➡गाजियाबाद - युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप, मृतक के गले पर चोट के निशान, नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना.


➡गाजियाबाद - निजी अस्पताल के एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया, डॉक्टर के संपर्क में आए लोग चिन्हित कर रहे, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 59 हुई.


➡आगरा - 22 दिनों से क्वॉरंटीन लोग धरने पर बैठे, अग्रसेन सेवा सदन में 22 दिनों से हैं क्वॉरंटीन, पारस हॉस्पिटल का नर्सिंग स्टाफ है क्वॉरंटाइन, 22 दिनों से हैं 48 लोग क्वॉरेंटाइन, आजतक स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची, क्वॉरंटीन में कई लोग डायबटीज के मरीज, अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग.


➡बस्ती - हॉटस्पाट एरिया में रैंडम सैम्पलिंग शुरू हुई, सर्वे के आधार पर 100 % सैम्प्लिंग हुई है, संदिग्ध मिले लोगों की पहले ही हो चुकी सैम्प्लिंग, मेडिकल टीम कैंप लगाकर सैंपल ले रही.


➡अम्बेडकरनगर - कोरोना संदिग्ध की जिला अस्पताल में मौत, जिला अस्पताल में मौत से मचा हड़कंप, क्वॉरंटीन सेंटर से भेजा गया था अस्पताल, भेजे गए सैंपल की अभी नहीं आई है रिपोर्ट, 25 अप्रैल को भेजा गया था ब्लड सैंपल.


➡गोरखपुर - पुलिस,आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, कच्ची शराब के संदिग्ध स्थलों पर दी दबिश, कई घरों में की कार्रवाई, ली गईं तलाशी, 26 लीटर शराब,5000 हज़ार किलो लहन नष्ट.


➡पीलीभीत - चेयरमैन पति समेत 2 लोगों ने पत्रकार को पीटा, चेयरमैन ने पत्रकार के घर में घुसकर की मारपीट, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाई पत्रकार की जान.


➡प्रतापगढ़ - लॉकडाउन में ई रिक्शा पर पुलिस का शिकंजा, करीब चार दर्जन ई-रिक्शा को पुलिस ने पकड़ा, लॉकडाउन में सवारी ढोने पर की कार्रवाई.


➡बिजनौर - बिजनौर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, निजी प्रैक्टिस करने वाला डॉक्टर पॉजिटिव, लक्षण दिखने पर डॉक्टर खुद हुए क्वॉरंटीन, मेरठ अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती, बिजनौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 28, चांदपुर के कायस्थान इलाके को किया सील.


➡कौशाम्बी - मुंबई से 2 लोग अपने गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने दोनों को गांव के बाहर रोका, एक को खांसी,बुखार की शिकायत, चायल क्षेत्र के बूंदा गांव का मामला.


➡सीतापुर - सीतापुर में दिव्यांग लड़की ने पेश की मिसाल, पेंशन के मिले 2 हजार रुपए पीएम केयर्स में दिये, महमूदाबाद सीओ को सौंपा 2 हजार कैश, ऊंचागांव की रहने वाली है दिव्यांग लड़की.


➡वाराणसी - वाराणसी के एक स्कूल की बड़ी पहल, अपने सभी बच्चों का फीस किया माफ, तीन महीने का स्कूल फीस हुआ माफ, स्कूल कर्मचारियों को मिलेगी सैलरी.


➡जौनपुर - 3 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मुंबई से भागकर जौनपुर आए थे सभी, क्वॉरेंटीन सेंटर से गई थी तीनों की जांच, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 8 पहुंची.


➡सुल्तानपुर - कोविड-19 को लेकर रोटरी क्लब की पहल, रोटरी क्लब ने डोनेट की 50 पीपीई किट, डीएम,सीएमओ को डोनेट की पीपीई किट, कोविड 19 से बचाव,रोकथाम के लिये दिया.


➡गोंडा - रसोई गैस का किया खुलासा, लॉकडाउन में भारत गैस एजेंसी ने किया खेल, खुलासे से गैस वितरकों, उपभोक्ताओं में हड़कंप, 15200 रसोई गैस कनेक्शन हुए ट्रांसफर, BPCL ने बिना बताए कनेक्शन किये ट्रांसफर, DSO ने BPCL के जिम्मेदारों को भेजी नोटिस.


➡दिल्ली - सफदरजंग अस्पताल के 2 डॉक्टर पॉजिटिव, एक स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव, 10 डॉक्टरों समेत 12 कर्मियों को कोरोना.


➡दिल्ली - DDU अस्पताल के एक डॉक्टर को कोरोना, DDU अस्पताल के 7 लोग क्वारेंटाइन.


➡दिल्ली - स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, देश में 29435 लोग कोरोना पॉजिटिव, देश में अबतक 934 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8590 पॉजिटिव, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 369 की मौत 
गुजरात में 3548 लोगों को कोरोना, गुजरात में अबतक 162 लोगों की मौत, दिल्ली में 3108 लोगों को कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में अबतक 54 लोगों की मौत, राजस्थान में 2262 लोगों को कोरोना, राजस्थान में अबतक 46 लोगों की मौत, मध्य प्रदेश में 2168 लोगों को कोरोना, मध्य प्रदेश में अबतक 110 लोगों की मौत, तमिलनाडु में 1937 कोरोना पॉजिटिव, तमिलनाडु में अबतक 24 लोगों की मौत, तेलंगाना में 1004 लोगों को कोरोना, तेलंगाना में अबतक 26 लोगों की मौत, आंध्र प्रदेश में 1183 लोगों की मौत, आंध्र प्रदेश में अबतक 31 लोगों की मौत.


➡दिल्ली - सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, नीति आयोग के सीईओ क्वारेंटाइन-सूत्र, सीईओ अमिताभ कांत संपर्क में आए थे, अमिताभ का स्टाफ भी संपर्क में आया, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे- सूत्र, सूत्रों के मुताबिक सेल्फ क्वारंटाइन हुए-सूत्र.


➡हिमाचल - चंबा जिले में भूकंप के झटके, 4.0 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया, दोपहर 12:17 बजे भूकंप के झटके, भूकंप में किसी हताहत की खबर नहीं.


➡पटना - एयरपोर्ट पर सफाईकर्मी को कोरोना, पटना एयरपोर्ट पर 4 सफाईकर्मी को कोरोना, एयरपोर्ट को सेनेटाइज का काम शुरू, सम्पर्क में लोगों की लिस्ट बनाई जा रही.


➡लखनऊ - सहारा स्टेट में गरीबों की मदद की गई, सहारा स्टेट समिति ने की गरीबों की मदद, मेंटीनेस, कूड़ा ढोने वाले, गार्डों का सम्मान, फूलों और ताली बजाकर किया गया सम्मान, जरूरतमंदों को राशन भी वितरित किया गया.


➡लखनऊ - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फोन, सीएम योगी को ठाकरे का फोन आया, बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर चिंता जताई, सीएम उद्धव ठाकरे ने चिंता व्यक्त की, ठाकरे ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.


➡लखनऊ - रामगोविंद चौधरी ने PM मोदी को पत्र लिखा, पत्र में पत्रकारों को सुविधाएं देने की मांग की, विकास निधि गाइडलाइन में सुधार की मांग, विधायक निधि से 1 लाख पत्रकारों के लिए, पत्रकारों के लिए स्वीकृत करने की मांग की, 50 लाख बीमा,25 लाख मुआवजे की मांग की.


➡लखनऊ - एडीजी एलओ पीवी रामाशास्त्री का बयान, यूपी में 23 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, सुरक्षा के लिए लगातार निर्देश दिए, गंभीर बीमार पुलिसकर्मियों को हटाने के निर्देश, फ्रंटलाइन ड्यूटी से हटाने के निर्देश, 
10 हजार पीपीई किट बांटे जा रहे- रामाशास्त्री.


➡लखनऊ - शिवपाल यादव ने यूपी कोविड केयर फंड में विधायक निधि से एक करोड़ की मदद दी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए दी धनराशि, इटावा सीडीओ को शिवपाल ने लिखा पत्र.


➡फर्रुखाबाद - पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बरामद की शराब, बीजेपी नेता मीरा सिंह के ठेके पर छापेमरी, अंग्रेजी शराब के ठेके से बरामद की शराब, लॉकडाउन के दौरान चोरी छिपे हो रही थी बिक्री, स्थानिया लोगों ने पुलिस से की शिकायत, सदर कोतवाली के आवास विकास का मामला.


➡मुरादाबाद - जिले में और 3 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जिले में आज 6 कोरोना पॉजिटिव केस हुए,  लखनऊ से मिली रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव, 2 सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 107, सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने की पुष्टि.


➡मुरादाबाद - मुरादाबाद में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 2 सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 107, सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने की पुष्टि.


➡इटावा - लॉकडाउन में दारोगा ने फल विक्रेता को पीटा, दारोगा की पिटाई से फल विक्रेता हुआ घायल, एसएसपी ने दारोगा को किया लाइन हाजिर, बसरेहर थाने से कार्य मुक्त किया.


➡आगरा - इलाज न मिलने से महिला की दर्दनाक मौत, बेटे की गोद में मां की तड़प तड़प कर मौत, एसएन मेडिकल में स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, तबीयत खराब होने पर कराया गया था भर्ती, बिना कोरोना टेस्ट के भर्ती करने से किया इनकार, मौत हो के बाद कराया मृतका का कोविड टेस्ट, दूसरे दिन कोविड के तहत दाह संस्कार, बेटे ने सोशल मीडिया पर बयान किया वायरल. 


➡अयोध्या - अयोध्या से टला कोरोना वायरस का संकट, अयोध्या जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस, कोरोना पॉजिटिव की दूसरी रिपोर्ट आई निगेटिव, हॉस्पिटल में आइसोलेट है गर्भवती महिला 23 अप्रैल को महिला की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव.


➡गोंडा -  लॉकडाउन में भारत गैस एजेंसी ने किया खेल, खुलासे से गैस वितरकों, उपभोक्ताओं में हड़कंप, 15200 रसोई गैस कनेक्शन हुए ट्रांसफर, BPCL ने बिना बताए कनेक्शन किये ट्रांसफर, DSO ने BPCL के जिम्मेदारों को भेजी नोटिस.


➡कानपुर - कानपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, एक और कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, कानपुर में मौतों का आंकड़ा पहुंचा 4, कोरोना मरीजों की संख्या 200 के पार, कानपुर में कुल मरीजों की संख्या हुई 201, कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र की मृतक महिला, कलेक्टर गंज क्षेत्र को करवाया गया सील.


➡कानपुर - हॉस्पिटल का एक वार्ड ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव, मुरारीलाल चेस्ट हॉस्पिटल का है वार्ड ब्वॉय, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप, मरीज के संपर्क में लगभग 26 लोग आए थे, संपर्क में आए सभी को किया गया क्वारंटीन.


➡फर्रुखाबाद - फर्रुखाबाद में जुआरियों का वीडियो वायरल, लॉकडाउन में भी खेला जा रहा है जुआ, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल, राजकीय इंटर कॉलेज के पास का मामला .


➡गोंडा - नवाबगंज थाने की पुलिस पर हमला, दुकान में भीड़ जुटने पर पहुंचे थे सिपाही, हमले में सिपाही के गले पर आई चोट, सूचना पर पहुंची पूरे थाने की पुलिस, पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार, नवाबगंज के गोला बाजार लोहा का मामला.


➡गोंडा - नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, घरेलू कलह में महिला ने लगाई फांसी, इटियाथोक क्षेत्र के गिलौली का मामला.


➡कौशांबी - नलकूप मालिक की हत्या का खुलासा, 5 दिन पहले सिर कूचकर की गई हत्या, सिचांई का पैसा मांगने पर की गई हत्या, पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पुरामुफ्ती क्षेत्र के फतेहपुर घाट का मामला.


➡पीलीभीत - SHO ने थाने में मनाई शादी की सालगिरह, सामूहिक रूप से थाने में खाने का आयोजन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई गई धज्जियां, टेंट लगाकर थाने में भव्य आयोजन किया, पीलीभीत के थाना बिलसंडा का मामला.


➡मेरठ - मेरठ में दूसरे कोरोना मरीज की पुष्टि, कोरोना का एक और पॉजिटिव मरीज मिला, गाजियाबाद में नौकरी करता है व्यक्ति, मरीज के 4 परिजन क्वारंटीन किए गए.


➡वाराणसी - आज बड़े पैमाने पर आएगी कोरोना की रिपोर्ट, हॉटस्पॉट से,पुलिस कर्मियों की आएगी रिपोर्ट, रिपोर्ट आने से पहले डीएम ने की बैठक, 1500 से अधिक की रिपोर्ट आने की संभावना, बीएचयू से आएगी सभी लोगों की रिपोर्ट.


➡वाराणसी - वाराणसी में कोरोना के 12 नए मामले, दवा कारोबारी का परिवार कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 4 सदस्यों में मिला कोरोना संक्रमण, पिता, बहन, पत्नी और बेटी में कोरोना संक्रमण, 3 कर्मचारी और एक ग्राहक में मिला कोरोना, रेवड़ी तलाब, भेलूपुर में 3 कोरोना मरीज मिले, सिगरा के काजीपुर खुर्द में वकील को कोरोना, वाराणसी में कुल 49 करोना वायरस के मरीज.


➡संभल - संभल में कोरोना पॉजिटिव मिलने का मामला, मरीज के गांव को किया गया हॉटस्पाट घोषित, गांव के मुख्य मार्गों पर पुलिस फोर्स तैनात, जिले में हॉटस्पाट की संख्या पहुंची 5, गुन्नौर तहसील के रेबाड़ा गांव का मामला.


➡कन्नौज - CM के आदेश के बाद जागी कन्नौज पुलिस, शराब बनाने वालों के ठिकानों पर छापेमारी, हजारों लीटर लहन नष्ट किया,शराब बरामद, 2 शराब माफिया को पुलिस ने अरेस्ट किया, कन्नौज के सौरिख गिहार बस्ती का मामला.


➡मथुरा - स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने, अस्पताल में भर्ती मरीज निकाले जा रहे हैं, क्वारेंटीन महिला की मौत के बाद हंगामा, मौत के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, बिना पीपीई किट CMS महिला से मिले थे, रात में रिश्तेदारों को महिला का शव दिया, CMS की लापरवाही से डॉक्टरों में आक्रोश, वृंदावन के 100 शैय्या अस्पताल का मामला.


➡सहारनपुर - सहारनपुर में 30 सैंपल की आई रिपोर्ट, सभी 30 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव, 30 लोगों में एक की फिर से जांच होगी.


➡मिर्जापुर - नगर पालिका कर्मचारियों के साथ झड़प, स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों से अभद्रता की, सैनिटाइजेशन को लेकर दोनों पक्षों में झड़प, विंध्याचल थाना क्षेत्र के कंतित का मामला.


➡अलीगढ़ - रोडवेज के ARM की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, बन्नादेवी के ब्रज विहार में रहते हैं एआरएम, इलाके को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा, संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.


➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान- कोरोना के लिए कोई मान्य थैरेपी नहीं, प्लाज्मा थैरेपी की सफलता सिद्ध नहीं, प्लाज्मा थैरेपी का इस्तेमाल रिसर्च के लिए।


➡दिल्ली- SC रजिस्ट्री के एक कर्मचारी को कोरोना, कुल 38 लोग क्वारेंटाइन किए गए, रजिस्ट्रार स्तर के 2 अधिकारी क्वारेंटाइन, 36 सुरक्षाकर्मियों को भी क्वारेंटाइन किया।    


➡दिल्ली- एयर इंडिया ने बिक्री के लिए तिथि बढ़ाई, दो महीने के लिए बिक्री के लिए बोली बढ़ाई, 30 जून तक बिक्री के लिए बोली बढ़ाई। 


➡दिल्ली- देश में पॉजिटिव केसों की संख्या 29,974, देश में अबतक 937 लोगों की मौतें हुई, पिछले 24 घंटों में 1594 नए मामले आए, पिछले 24 घंटों में 51 लोगों की मौतें हुई।  


➡दिल्ली- एशियन डेवलपमेंट बैंक ने दी मंजूरी, भारत को 11,400 करोड़ लोन की मिली मंजूरी।


➡लखनऊ- नोडल अधिकारी दीपक कुमार का निरीक्षण, डीएम और पुलिस कमिश्नर का भी निरीक्षण, क्वारेंटाइन सेंटरों, अस्थाई जेल का निरीक्षण, बीबीडी क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया, रामस्वरुप यूनिवर्सिटी सेंटर का निरीक्षण किया, भोजन, साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया, खजूर, फल की व्यवस्था को भी किया चेक।


➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री गडकरी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लोक निर्माण मंत्रियों के साथ हुई कॉन्फ्रेंसिंग, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रहे मौजूद, मंत्री अशोक कटारिया भी रहे मौजूद, PWD की 225 परियोजनाओं पर कार्य शुरू-मौर्य, 4851 श्रमिकों को दिया गया काम- केशव। 


➡लखनऊ-  विधायक सुरेश तिवारी को नोटिस जारी, स्वतंत्रदेव सिंह ने नोटिस जारी किया, प्रदेश अध्यक्ष ने बयान पर नाराजगी जताई, मुस्लिमों से सामान न खरीदने का था बयान, देवरिया से बीजेपी विधायक हैं सुरेश तिवारी। 


➡लखनऊ- HRD मंत्री निशंक ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ,  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा रहे मौजूद ,  राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी भी रहे मौजूद ,  राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ की क्रॉन्फेंसिंग।     
      
➡मेरठ- मासूम आन्या पर चिराग जूनियर स्कूल की दादागीरी, चिराग जूनियर स्कूल ने आन्या को टर्मिनेट किया, आन्या ने स्कूल से ऑनलाइन क्लास की मांग की थी, शासनादेश की चिराग जूनियर स्कूल ने उड़ाई धज्जियां, आन्या के पिता ने मुख्यमंत्री से की स्कूल की शिकायत, मेरठ कमिश्नर,डीएम,बीएसए से स्कूल की शिकायत।


➡वाराणसी - डीएम ने कोरोना पर लिया बड़ा फैसला, कल बंद रहेगी सभी प्रकार की दुकानें-DM, होम डिलीवरी और मंडी भी रहेगी बंद- डीएम,  कल सभी पास को किया गया निलंबित- DM, मेडिकल कारण के अलावा आना होगा प्रतिबंध,  नियम का उल्लंघन करने पर होगी FIR-डीएम 
  
➡कानपुर- पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए निर्देश, 12 पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने पर बोलें ADG, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिए निर्देश, ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी थानों में रुकें- एडीजी,  सीओ थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था करें- एडीजी, गैर जिला पुलिसकर्मी घर नहीं जाएगा- एडीजी।   


➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में 2 साधुओं की हत्या का मामला, पोस्टमार्टम के बाद दोनों को समाधि दी गई, शिव मंदिर परिसर में दोनों को भूसमाधि दी, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, लाठी से मारने पर हुई हत्या- पोस्टमार्टम।    


➡मेरठ- लॉकडाउन में लोग पानी के लिए परेशान, ढवाई नगर में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं, क्षेत्रवासियों ने 112 पर कॉल कर बताई समस्या, रोजे,सेहरी में लोगों को हो रही काफी परेशानी, पुलिस ने पानी टैंकर देने का आश्वासन दिया।         


➡ग्रेटर नोएडा- बच्चों के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट,खूब चले लाठी और डंडे, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर मारपीट का आरोप लगा, एक दर्जन से अधिक लोग मारपीट में घायल, दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर की घटना। 


➡शाहजहांपुर- पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने शंख बजाया, जितिन के बेटे और बेटी ने भी थाली बजाई, सोशल मीडिया पर जितिन का वीडियो वायरल, शंख बजाना भारत की प्राचीन संस्कृति-जितिन, शंख बजाने से निगेटिव शक्ति नष्ट होती-जितिन।
 
➡नोएडा- नोएडा में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, सेक्टर-34,50,93-A में मिले पॉजिटिव मरीज, सेक्टर-15 और बेगमपुर में भी मिले मरीज, सभी को आइसोलेशन में किया गया भर्ती, सेक्टर-15 और बेगमपुर को किया गया सील, संपर्क में आए लोगों की तलाश हो रही है।


➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में कोरोना को लेकर बड़ी खबर, 3 दिन पहले मृत बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव, 72 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज किया था, इलाज करने वाले डॉक्टर क्वारेंटीन किए गए,  सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।


➡बलिया- बलिया में मौसम ने बदला मिजाज, आंधी,तूफान के साथ जमकर बारिश, कई बिजली के खंभे सड़कों पर गिरे, हाईवे पर पूरी तरह आवागमन बाधित, किसानों को भारी नुकसान,खेत बने तालाब।    


➡गाजियाबाद- रेलकर्मी की हत्या का 3 घंटे में खुलासा, पत्नी,सास और युवक को पुलिस ने पकड़ा, सास और एक युवक में अवैध संबंध थे, मृतक के विरोध करने पर सभी ने हत्या की, मृतक की पत्नी भी इस हत्याकांड में शामिल।    


➡संतकबीरनगर- सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी का मामला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण की तहरीर पर केस, आरोपी चंद्र प्रकाश गोस्वामी पर मुकदमा दर्ज, फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केस।         


➡गोंडा- जिले में अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज गरज-चमक के साथ कई क्षेत्रों में बारिश, बरसात ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी, खेत में खड़ी-पड़ी गेहूं की फसल हुई खराब।         


➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में दो और कोरोना पॉजिटिव केस, कोरोना पॉजिटिव केस आने से मचा हड़कम्प, फिरोजाबाद में कोरोना पीड़ितों की संख्या 98, सीएमओ एसके दीक्षित ने की पुष्टि।         


➡प्रयागराज- प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को भेजा जा रहा घर, चार जगहों पर बसों का इंतजाम किया गया, अबतक सैकड़ों की संख्या में छात्र रवाना हुए, एक बस में 26 लोगों के बैठने की व्यवस्था।


➡मिर्जापुर- भालू के हमले में पिता-पुत्र गंभीर घायल, दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, शक्तेषगढ़ क्षेत्र के गोल्हनपुर का मामला।