➡दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 2186 तक पहुंची, अब तक 611 मरीज हो चुके हैं ठीक,
➡केरल: मंत्रियों, विधायकों की सैलरी में 30 फीसद की कटौती, CM विजयन ने किया ऐलान,
➡अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 1,738 लोगों की मौत,
➡गुजरात में 135 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संख्या ढाई हजार के पास,
➡हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 264,
➡न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्ली कोरोना पॉजिटिव पाई गई,
➡मध्य प्रदेश में फिर से कोरोना जांच करने गए मेडिकल टीम पर हमला,
➡राजस्थान में 153 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संख्या 1900 के करीब,
➡इंदौर में 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल मामले 945,
➡महाराष्ट्र में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 14,000 लोग गिरफ्तार,
➡आगरा में कोरोना संक्रमितों के 19 नए मामले, कुल संख्या 327,
➡दिल्ली के चूड़ी वालान इलाके में एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना संक्रमित,
➡दिल्ली के सील किए गए इलाकों में अब मिलेगी मोबाइल ATM सुविधा,
➡दिल्ली - पिछले 24 घंटों में 92 नए मामले सामने आए, दिल्ली में कोरोना से 113 लोग ठीक हुए, पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक मौत हुई, दिल्ली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2248, दिल्ली में कुल 48 लोगों की मौत हुई,
➡दिल्ली - बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल के डॉक्टर क्वॉरेंटीन, डॉक्टर समेत 57 स्वास्थ्यकर्मी क्वॉरेंटीइन किया, इमरजेंसी में कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हुई, महिला की 18 अप्रैल की शाम को मौत हो गई, महिला के संपर्क में आए सभी क्वॉरेंटीन किए,
➡दिल्ली - 27 अप्रैल को तीसरी बार पीएम मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति पर बैठक होगी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे प्रधानमंत्री, बैठक में पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक भी लेंगे,
➡दिल्ली - देशभर में अबतक 21393 कोरोना के मरीज, देशभर में कोरोना के 16454 सक्रिय मामले, 24 घंटे में कोरोना के 1409 नए केस आए, 24 घंटे में कोरोना 41 लोगों की मौत हुई, देश में अबतक कोरोना से 681 लोगों की मौत, देश में अबतक 4257 कोरोना मरीज ठीक हुए,
➡दिल्ली - दिल्ली में हॉटस्पॉट जगहों की संख्या बढ़ी, दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 89, लाडो सराय के गली नं. F-274 हॉटस्पॉट, F-313 के आसपास का इलाका सील किया,
➡दिल्ली - स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर अध्यादेश को मंज़ूरी, राष्ट्रपति ने हमले और उत्पीड़न पर अध्यादेश को मंजूरी दी, डॉक्टरों,स्वाथ्यकर्मियों पर हमले,उत्पीड़न को लेकर अध्यादेश, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अधिसूचना जारीई, कानून लागू,
➡दिल्ली - स्पेन का निवासी 60 वर्षीय कोरोना संक्रमित LNJP अस्पताल से फरार, आईपी एस्टेट थाने में मामला दर्ज किया गया, स्पेन के नागरिक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकाल गया था नागरिक,
➡लखनऊ - KGMU में कल 890 सैंपलों की जांच की गई, 890 सैंपलों में 24 कोरोना पॉजिटिव मिले, लखनऊ में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, कानपुर में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, कानपुर के सभी मरीज UHM अस्पताल में भर्ती, आगरा में 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, आगरा के मरीजों का इलाज SNMC में जारी,
➡लखनऊ - एनबीआरआई के वैज्ञानिकों नें हर्बल डीकंजेस्टेट स्प्रे किया तैयार, लंबी अवधि तक मास्क लगाने पर मिलेगा आराम, पुलिसकर्मियों, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ को राहत मिलेगी, तमाम लोगों को घुटन की आ रही थी शिकायत,
➡लखनऊ - बलरामपुर हॉस्पिटल में पॉजिटिव मिलने का मामला, मरीज के सम्पर्क में रहे 3 कर्मचारी क्वारेंटाइन, तीनों कर्मचारियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे, दो दिन पहले लावारिश हालत मिला था संक्रमित,
➡लखनऊ - कोरोना फाइटर सफाई कर्मियों का होगा सम्मान, आज RSS कार्यकर्ता कर्मियों को सम्मानित करेंगे, महानगर आरएसएस की ओर से दिए गए निर्देश, घर के बाहर फूलों की वर्षा कर सम्मानित करेंगे,
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश,
➡लखनऊ - लॉक डाउन में सरकारी कार्यालय बंद होने से बिजली की खपत में आई कमी, 1000 मेगावाट से अधिक अप्रैल में होती थी खपत, लॉकडाउन के चलते 700 मेगावाट हो रही खपत,
➡लखनऊ - एसटीएफ इंस्पेक्टर अरुण सिंह की अगुवाई में लॉकडाउन में लोगों की लगातार की जा रही मदद, कम्युनिटी किचन से जरुरतमंदों को भेज रहे भोजन, पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर अरुण सिंह पहुंचा रहे भोजन,
➡लखनऊ - लॉकडाउन का और कड़ाई से कराया जाएगा पालन, कल से कोई वाहन बिना पास नहीं चल सकेंगे, कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर लिया फैसला, लखनऊ की सड़कों में जरूरी काम वाले वाहन दिखेंगे, एडीएम के द्वारा निर्गत पास ही होंगे मान्य, बिना पास के वाहन दिखने पर होगी कार्रवाई, प्राइवेट व्यक्ति विशेष परिस्थितियों में ही निकल सकेंगे,
➡बहराइच - बहराइच में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस, बहराइच में एक साथ 8 कोरोना पॉजिटिव मिले, बहराइच सीएमएस डॉ डी.के सिंह ने की पुष्टि,
➡आगरा - आगरा में कोरोना के 19 नए केस आए, आगरा में कुल 327 कोरोना पॉजिटिव हैं, डीएम पी.एन सिंह ने जारी किए आंकड़े, आगरा में जमातियों की संख्या 104, एक एम्बुलेंस कर्मी भी कोरोना पाजिटिव,
➡हरदोई - सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कस्बों में भी लगने वाली बाजारों में भीड़, थाना के बरौली में सब्जी मंडी का मामला,
➡लखीमपुर खीरी - ड्यूटी के दौरान नदारद मिले पुलिस कर्मी, क्षेत्राधिकारी निघासन ने दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिर, एसपी खीरी को रिपोर्ट भेज किया लाइन हाजिर, निघासन के रकेहटी में तैनात थे दोनों सिपाही,
➡बांदा - मस्जिद में रुके 17 लोगों को किया क्वॉरेंटीन, सभी की जांच कराकर किया गया है क्वॉरेंटीन, एक महीने से मस्जिद में रुके थे 17 लोग, शहर कोतवाली के खुटला मोहल्ले का मामला,
➡कोरोना - कानपुर में कोरोना का कहर लगातार जारी, कानपुर में 4 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 4 केस नए हॉटस्पॉट किदवई नगर के हैं, कानपुर में कुल 83 लोग कोरोना पॉजिटिव, कानपुर में अब तक एक्टिव केस हुए 74, कानपुर में 7 लोग ठीक हो कर हुए डिस्चार्ज, अबतक 2 व्यक्तियों की हो चुकी है मौत, कानपुर CMO डॉ. आशोक शुक्ला ने की पुष्टि,
➡मेरठ - मेरठ में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, कोरोना संक्रमित मृतक के परिजन को संक्रमण, संतोष हॉस्पिटल के अकाउंटेंट की हुई थी मौत, जिले में अब 85 हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या,
➡बदायूं - कोरोना संक्रमित मिला पहला जमाती हुआ निगेटिव, पहला जमाती निगेटिव होने से स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन को राहत भरी खबर, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर हुई 12, सीएमओ डा.यशपाल सिंह दी पूरी जानकारी,
➡प्रयागराज - राशन की कालाबाजारी, घटतौली पर डीएम सख्त, हंडिया में 3 कोटेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एसडीएम हंडिया, आपूर्ति निरीक्षक ने कराया केस, कोरांव में भी राशन की दुकानों का निरीक्षण किया,
➡मुरादाबाद - मुरादाबाद में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, डायलिसिस के चलते महिला अस्पताल में थी भर्ती, महिला की हिस्ट्री तलाशने में जुटी स्वास्थ्य टीम, सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने की पुष्टि,
➡मुरादाबाद - पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव का मामला, पकड़े गए आरोपियों की रिपोर्ट पॉजिटिव, नागफनी थाने के पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन, एसएचओ समेत 35 पुलिस कर्मी क्वारेंटाइन, एतियातन सभी लोगों को कोतवाली स्थित होटलों में किया गया क्वारेंटीन,
➡ललितपुर - 4 महिला समेत 14 मजदूरों पर मुकदमा दर्ज, बिना सूचना के इंदौर से आए थे सभी लोग, मजदूरों को महावीर इंटर कॉलेज में क्वारेंटाइन, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पाली पुलिस ने की कार्रवाई,
➡ग्रेटर नोएडा - किसानों को सब्जी के नहीं मिल रहे उचित दाम, किसानों को सब्जी खराब होने पर फेंकनी पड़ रही, किसानों ने सब्जी मंडी में लाने से किया इंकार, सभी आढ़तियों ने मंडी बंद का ऐलान किया, दादरी क्षेत्र की नवीन सब्जी मंडी का मामला,
➡अमेठी - कोरोना को लेकर पड़ोसी जनपदों की सीमा सील, रायबरेली, प्रतापगढ़,सुल्तानपुर सीमा सील की गई, सीमाओं पर निरीक्षण करने पहुंचे डीएम, फुरसतगंज स्थित रायबरेली बार्डर पहुंचे डीएम,
➡गाजियाबाद - कोरोना को लेकर प्रशासन की लापरवाही, 36 घंटे बाद भी सोसायटी सील नहीं की, सोसायटी में कोरोना का मरीज मिला है, एग्जॉटिका सोसायटी के ई ब्लॉक में मिला था मरीज, एटीएस एडवांटेज सोसायटी में केवल एक टावर सील, एसडीएम ने दिए हैं पूरी सोसाइटी सील करने के आर्डर, सीलिंग न होने से आने जाने वालों पर रोक नहीं, कोरोना के खिलाफ लापरवाही पड़ न जाए भारी,
➡गाजियाबाद - पिछले 24 घंटे में 4 कोरोना के नए मरीज मिले, 1 मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया, कुल कोरोना के मरीज की संख्या 50 हुई, 11 इलाज के बाद अब तक डिस्चार्ज किये गए,
➡शामली - कैराना में मदरसे के मुफ्ती की हत्या से सनसनी, हत्या की वारदात से पुलिस में हड़कंप, हत्यारे ने हत्या के बाद शव जलाया, कई दिन पहले लापता हुए थे मुफ्ती, पुलिस ने मुफ्ती की गुमशुदगी दर्ज की थी,
मदरसा जामिया हुदललिल आलमीन के मुफ़्ती थे, यमुना नदी से मुफ़्ती का जला शव बरामद,
➡लखीमपुर खीरी - कोटा से आए छात्रों की टेस्टिंग का मामला, कोरोना रैपिड किट पर लगी रोक से हड़कम्प, कोटा 98 छात्रों का रेपिड टेस्ट किया गया था, ज़िला प्रशासन छात्रों की दोबारा जाचं कराएगा, कोटा से आए 98 छात्रों का डेटा ढूंढा जा रहा, छात्रों को होम क्वारेंनटाइन के दिए थे निर्दश,
➡लखीमपुर खीरी - गन्ना किसानों के साथ घटतौली जारी, घटतौली से बाज नहीं आ रहीं चीनी मिलें, बजाज, बलरामपुर चीनी मिल में घटतौली, इलेक्ट्रॉनिक कांटे की सील तोड़ कर घटतौली, प्रबंधक समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज, फरधान थाने में केस किया गया दर्ज, बलरामपुर चीनी मिल के अम्बुपुर क्रय केंद्र का मामला,
➡लखीमपुर - जिम्मेदारी के साथ मां का फर्ज निभा रही सिपाही, महिला सिपाही मासूम बेटे के साथ ड्यूटी कर रही, फर्ज के साथ परिवार की जिम्मेदारी निभा रही है, हेल्थ प्रोटोकॉल, ड्यूटी की ज़िम्मेदारी निभा रही सीमा, महिला थाने में तैनात है महिला कोरोना योद्धा,
➡संतकबीरनगर - संतकबीरनगर में कोरोना का एक और मामला, देवबंद से लौटे युवक को कोरोना की पुष्टि, जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला, संपर्क में आए 30 अन्य लोग क्वारेंटीन किए गए, संतकबीरनगर में अबतक 2 लोगों को कोरोना, मगहर को पूरी तरह सील कर दिया गया, मगहर क्षेत्र के अंधियारी बाग मोहल्ले का मामला,
➡पीलीभीत - क्वारेंटीन वार्ड की आड़ में फर्जी अस्पताल का संचालन, फर्जीवाड़ा करने पर इससे पहले अस्पताल हुआ था सील, सीलिंग के बाद भी अस्पताल में 50 लोगों इलाज जारी, डिलीवरी के दौरान दो बच्चों की मौत से खुली पोल, फर्जी डिग्री,शव का इलाज होने पर अस्पताल हुआ था सील, कागजों में क्वारेंटाइन वार्ड,अंदर मरीजों का इलाज जारी, जिला प्रशासन की आड़ में अस्पताल का संचालन, सुनगढ़ी इलाके के मैकूलाल अस्पताल का मामला,
➡लखीमपुर - लॉकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद, सील इलाके में चोरी से लापरवाही उजागर, हॉटस्पॉट इलाके में 2 बैरियर उखाड़ ले गए चोर, कोरोना मरीज मिलने पर सील किया गया था, धौरहरा इलाके में बना थे हॉटस्पॉट,
➡ललितपुर - जिला अस्पताल में युवक ने किशोरी से दुष्कर्म करने की कोशिश की, शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे अस्पताल कर्मचारी, आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को छोड़ा,शराब के नशे में किया उपद्रव, सिविल लाइन चौकी के ठीक सामने का मामला,
➡लखीमपुर खीरी - सहायक विकास अधिकारी का घूस लेते वीडियो हुआ वायरल, किसान सम्मान निधि के रजिस्ट्रेशन के नामपर ली घूस, 150 रुपए प्रति किसान की घूस लेते वीडियो वायरल, रमियाबेहड़ के ढखेरवा रक्षा इकाई का मामला ।